रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
नानपारा बहराइच – रामनवमी एवं रमजान की दृष्टिगत शांति समिति की बैठक एसडीएम नानपारा की अध्यक्षता में पुलिस चौकी राजा बाजार में संपन्न हुई इस मौके पर बोलते हुए एसडीएम अजीत परेश ने कहा रामनवमी और रमजान पवित्र त्यौहार हैं सभी लोग शांतिपूर्ण एवं परंपरागत रूप से त्यौहार मनाए प्रशासनिक स्तर पर साफ सफाई बिजली पानी की व्यवस्था में कोई कमी नहीं होने देगी दी जाएगी । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि त्योहारों में किसी प्रकार कि कोई बाधा डालने का प्रयास करेगा तो प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा ।
कोतवाल नानपारा हेमंत गौड़ ने कहा पुलिस प्रशासन त्योहारों को परंपरागत और एक दूसरे का सहयोग करते हुए मनाएं पर किसी प्रकार से बाधा डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा । क्राइम इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने कहा ना हिंदू है ना मुसलमान है हम आपके हैं और आपके सुरक्षा के लिए कार्य करते हैं रामनवमी और रमजान और दोनों एक ही अक्षर से शुरू होते हैं उम्मीद करता हूं कि सभी लोग एक त्योहारों ने दूसरे का सहयोग करते हुए परंपरागत एवं शांति के साथ मनाएंगे उन्होंने कहा कि बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ।
पूर्व चेयरमैन अब्दुल वाहिद ने कहा रामनवमी पर जहां कहीं भी रास्ते खराब है उन्हें सही कराया जाए साफ सफाई कराई जाए इसी प्रकार रमजान में मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई कराई जाए उन्होंने कहा कि मस्जिदों में तरावीह होती है कहीं ज्यादा लोग होते हैं कहीं कम इसकी व्यवस्था मस्जिद के लोग ही करते हैं ।निवर्तमान चेयरमैन अब्दुल मोईद राजू ने कहा कि कुछ स्थानों पर रास्तों को सही कराया जाना है तथा दोनों त्योहारों में साफ-सफाई की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। काली कुंडा मंदिर कमेटी के मुक्तिनाथ साहू ने कहा कि अष्टमी के दिन जुलूस शाम को जुलूस निकाला जाता है जो नगर भ्रमण करते हुए अपने स्थान पर वापस होता है इसकी सुरक्षा व्यवस्था देखी जाए । सभासद अजय कुमार गुप्ता ने कहा अमर माता मंदिर के आसपास लाइट की व्यवस्था सड़क सफाई एवं एवं लाइट की व्यवस्था की जाए मौलाना मोइनुद्दीन कादरी ,रामविलास लोधी पत्रकार शकील अंसारी आदि ने बैठक को संबोधित किया इस मौके पर अधिशासी अधिकारी रेनू यादव ,अरशद सिद्दीकी, संतोष कुमार, चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ,प्रधान बब्बू नसीम प्रधान, फजल गुलाम आत्माराम सुरेश कुमार यादव गरीबे शाह आदि मौजूद रहे।