बदायूँ 14/03/2023
श्रमिक समाज शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित चाइल्डलाइन सव सेण्टर म्याऊ के तत्वाबधान में ब्लॉक जगत के ग्राम-मई बूचन में बाल श्रम व वाल विवाह की रोकथाम हेतु चाइल्डलाइन 1098 जागरूकता कार्यक्रम का किया गया l .
जिसमेंकार्यक्रम टीम लीडर शिवकुमार शर्मा ने उपस्थित बच्चों व लोगो को चाइल्डलाइन की सेवाओं के बारे में बिस्तार से जानकारी देते हुए बताया जैसे बाल बिवाह, बालश्रम के खिलाफ आबाज उठाने के लिये जागरूक किया गया साथ ही बताया की किसी बच्चे की शादी हो रही हो और लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम और लड़का की उम्र 21 बर्ष से कम उम्र में विवाह हो रहा है ये कानूनी अपराध है या बाल श्रम कराया जा रहा हो, या यौन शोषण जैसी स्थिति दिखाई दें तो तुरन्त चाइल्डलाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 पर सूचना दें सकते है या शिकायत दर्ज करा सकते है l
कार्यक्रम में टीम सदस्य अनमोल भारती ने बच्चो को उनके चार बाल अधिकारो के बारे में बताया जैसे जीवन जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, सहभागिता का अधिकार व बाल हिंसा की रोकथाम के बारे में भी बिस्तार से जानकारी दी l
कार्यक्रम में संजीव सिंह, ग्यान सिंह, अनिल, रामचंद्र, विद्यालय स्टाफ से अंजू रानी, अंजली, प्रज्ञा राठौर व बच्चे उपस्थित रहे l
बदायूँ से हरिशरणशर्मा व्यूरोचीफ