दिनांक -05-12-2022
संजय कुमार सी एम डी न्यूज
गोंडा ।। राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश सचिव अर्जुन वर्मा ने 6 सूत्रीय मांग पत्र उप श्रम आयुक्त देवीपाटन को सौंपा जिसमें उत्तर प्रदेश संनिर्माण कामगार बोर्ड द्वारा संचालित श्रमिक जनकल्याणकारी योजना सभी श्रमिकों तक पहुंचाया जाए। वर्ष 2019, 20, 21, 22, मे श्रम विभाग गोंडा द्वारा सभी योजना पात्र श्रमिकों की पुराना भुगतान लंबित को तत्काल श्रमिकों के खाते में भुगतान कराया जाए। वर्ष 2019, 20, 21, 22 में श्रमिकों द्वारा योजना आवेदन निरस्तीकरण करके योजना पुनः उसी योजना आवेदन को कागज की आपूर्ति करा कर उसे मान्य किया जाए या फिर निरस्त योजना आवेदन को श्रमिकों को बुलाकर तत्काल वापस किया जाए जिससे कागज की कमी पूर्ति करके योजना आवेदन पुनः कर सके। योजना आवेदन श्रमिक द्वारा किया जाता है यदि श्रम प्रवर्तन अधिकारी या अधिकारियों द्वारा श्रमिकों का बयान लिया जाता है और कोई कागज में कमी होती है तो श्रमिक को 1 सप्ताह का समय दिया जाए। श्रमिक का योजना आवेदन कन्या विवाह का सीमा योजना का समय निर्धारित आवेदन करते समय श्रमिकों के पात्र व्यक्तियों के किसी भी योजना का लाभ 3 से 4 माह की भीतर आवेदक श्रमिक के खाते में भुगतान कराया जाए यदि नहीं होता है समय से तो श्रमिक योजना आवेदन का निर्णय समय सीमा तय ना हो। श्रमिकों को बैठने की व्यवस्था एवं सोच वह पानी पीने की व्यवस्था कार्यालय में कराई जाए। इस मौके पर सिद्ध देव सिंह अनमोल वर्मा गायक शांति विश्वकर्मा नक्शे तिवारी बृजेश वर्मा शिव शंकर दीक्षित हनुमंत वर्मा उमेश वर्मा आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।