05नवम्बर। गंगा तट पर लगने वाले रूहेलखण्ड के मिनी कुम्भ के नाम से प्रसिद्ध मेला ककोड़ा एक नवम्बर से 15 नवम्बर तक चलेगा। तीन दिवसीय विशेष मेला 07 से 09 नवम्बर 2022 के मध्य रहेगा, साथ ही विशेष स्नान कार्तिक पूर्णिमा 08 नवम्बर को होगा। मेले का उद्घाटन 07 नवम्बर को होगा। मेले को 05 ज़ोन एवं 10 सेक्टर में बांटा गया है।
मेले की लगभग व्यवस्था पूर्ण हो चुकी है। इसकी विस्तृत तैयारियों के सम्बंध में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज, एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित की।
डीएम ने निर्देश दिए कि मेले में पिछली बार से ज्यादा श्रद्धालु आने की सम्भावना है। इसीलिए समस्त व्यवस्थाओं को डबल चेक कर लें। किसी भी प्रकार की कोई कमी न आने पाए। सुरक्षात्मक सभी पहलुओं पर गौर कर लिया जाए, जिससे घटनाएं न घटित हो पाएं। मेले में 30 गोताखोर लगाए गए हैं, इनको आईडी कार्ड तत्काल प्रभाव से जारी कर दिया जाए। बदायूँ से मेला आने-जाने के लिए 40 बसों को लगाया गया है, जिसका किराया 35 रुपया प्रति यात्री है। 450 पेयजल हेण्डपम्प लगाए जा रहे हैं, पानी की क्वालिटी चेक करायी जाए। बसों की जानकारी के लिए बदायूँ के कंट्रोल रूम नम्बर 8791124107 तथा मेला ककोड़ा के कंट्रोल रूम नम्बर 8958469350 एवं 9412825162 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार मेले में इमरजेंसी मेडीकल सुविधा के लिए 9839887408 पर सम्पर्क किया जा सकता है। हाईमास्क लाईट लगाकर पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था रहे। मेले की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 50 सीसीटीवी एवं 03 ड्रोन कैमरे की व्यवस्था रहेगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्य घाट पर बैरीकेटिंग करके पुलिस फोर्स तैनात रहे। मेले में रूट डायवर्ट के बोर्ड लगाए जाएं, जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानी न हो। वैकल्पिक मार्ग क्षेत्र में वाहन पार्किंग एवं मेले को भी डाइवर्ट किया जाए। उन्होंने महिलाओं के स्नान एवं चेंजिंग रूम, शौचालय, साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सारे कार्य गुणवत्ता पूर्वक हो और कहीं पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए अपने सम्बंधित क्षेत्र में समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं का स्वंय निरीक्षण कर लें।
बदायूँ से हरिशरण शर्मा ब्यूरो चीफ