शासन के मानक के अनुसार एजेन्सियां करें धान की खरीद: डीएम
खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत धान खरीद के लिए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा अनुमोदित 05 क्रय एजेन्सियों के 102 धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से धान की खरीद की जा रही है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा 02, खाद्य तथा रसद विभाग, विपणन शाखा 16, पीसीएफ के 43, पीसीयू के 27 तथा यूपीएसएस के 14 कुल 102 क्रय केन्द्रों के माध्यम से धान की खरीद की जा रही है। क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धकों एवं जिला प्रभारियों को निर्देश दिये गये है कि अपने से सम्बन्धित धान क्रय केन्द्रों पर शासन के मानक के अनुसार समस्त आवश्यक व्यवस्था, प्रबन्ध एवं जियो टैगिंग समय से पूर्ण कराते हुए धान क्रय केन्द्रों को शासन के मंशानुसार क्रय केन्द्रों को क्रियाशील कर धान की खरीद सुनिश्चित कराये।
खाद्य विभाग द्वारा कृषि उत्पादन मण्डी समिति बहराइच तथा रिसिया में 02-02, विशेश्वरगंज, खुटेहना, पयागपुर, नानपारा मण्डी में प्रथम व द्वितीय, नवाबगंज (बाबगंज) फखरपुर, कैसरगंज, जरवल, हुजूरपुर, परवानी गौढ़ी (मिहींपुरवा) प्रथम व द्वितीय, पीसीएफ के साधन सहकारी समिति धर्मनपुर, क्षे. सह. समिति विशेश्वरगंज दिगितपुरवा, खजुरार खुटेहना सा.स.स., उमरी दहलव, ऐरिया, सेवढ़ा, राजापुर कला, अलादातपुर, ललईबाग, रामपुर धोबियाहार (अरनवा) खैरा कला(सोहबतिया) शिवपुर बेलामकन, बदलुपुरवा लालपुर शिवपुर, चौकसाहार, अमवाततारपुर, सर्रा मुंदरी, साहपुरकला, नानपारा, लक्ष्मनपुर शंकरपुर (मोहरबा) खैरी दिकौली, तुला मझौवा कल्पीपारा, रिसिया, भिलौरा बासु, फखरपुर, रमटेढ़िया, नकौला, ड़ढैलाडीह, हाजीपुर, शाहपुर रसूलपुर, नरौड़ा, खरगापुर, बसन्तपुर, सरवा, लालबोझा, आम्बा, मिहींपुरवा, बरूआ महेशपुर खैरीसमैसा व रायबोझा में क्रय केन्द्र संचालित किये जा रहे है।
इसी प्रकार पीसीयू के डीहा, बालापुर, सेमरा, कटहा, गोपचन्द्रपुर, झिंगहा, बेहड़ा, शिवपुर(तिगड़ा) ईटहा, किशनपुर मीठा, रमवापुर(परसौहना) हरदी (बम्भौरी), जोतचॉदपारा, मासाडीह, रायपुर थैलिया, बाबागंज, रूपईडीहा, विशुनापुर, माधवपुर, भिलौरा बासु, गजाधरपुर(रमवापुर) नंदवल(दिकौलिया), बगहिया, नानपारा, नानपारा मंगलपुरवा, नानपारा गोकुलपुर, यूपीएसएस के पुरैना, जीवनपुरवा, ललुही, धनौली, एरिया, चन्दनपुर, बाबागंज, बेलहरी, सरायजगना, धौरी, कटका मरौठा, जरवल, नेवासी तथा भारतीय खाद्य निगम के बहराइच व रिसिया मण्डी कें क्रय केन्द्रों के माध्यम से धान की खरीद की जा रही है।