जिला पंचायत अध्यक्ष के यहाँ सुरक्षा में तैनात अजय नामक गनर की संदिग्ध प्रस्तातियो में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक अजय के परिजनों का कहना है की यह पुलिस लाइन में थे अभी तीन दिन पहले अजय को पूर्व विधायक अरुण वीर सिंह कि सुरक्षा में गनर लगाया गया था। मॉर्निंग वॉक के वक्त अचानक पेट में दर्द होने के बाद होने का मामला सामने आ रहा है तो वही इस मामले में मृतक गनर के भाई का कहना है की उनको मॉर्निंग वॉक जाने की आदत नही थी प्राप्त जानकारी के अनुसार वो देर रात तक जगे थे तो वह इतनी सुबह कैसे उठ गए। तो वही मृतक के परिजनों का यह भी कहना है की अजय की मौत होने के बाद भी मौके कर पूर्व विधायक जी नही पहुंचे जिनकी सुरक्षा में वह तैनात थे आखिर क्यों। हालात की घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए और मामले में जांच शुरू कर दी। डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंचकर मौकें का मुआइना इस संबंध मे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया की आरक्षी सुबह मॉर्निंग वॉक पर गया था अचानक उसके पेट में दर्द उठा और उसकी मौत हो गई मृतक आरक्षी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में जांच की जा रही है यही कोई दोषी पाया गया तो उसपर कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
17सितम्बर2022