Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नानपारा बहराइच- अधिवक्ता के घर हुई चोरी, उड़ा लाखों का सामान
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नानपारा बहराइच- अधिवक्ता के घर हुई चोरी, उड़ा लाखों का सामान

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव


तहसील नानपारा के विधि व्यवसायी धीरेन्द्र सिंह सेंगर के घर बीती रात चोरों ने लंबी चोरी को अंजाम दे डाला। वह नानपारा के मोहल्ला हसनगंज में चूना वाली गली में किराए के मकान में रहते हैं पितृपक्ष में तर्पण आदि के लिए एक दिन पहले सपरिवार अपने पैतृक गांव ललुही गये हुए थे 15 सितंबर की सुबह पड़ोसियों द्वारा घर का ताला टूटा होने और सामान बिखरा पड़ा होने की जानकारी फोन से हुई। अधिवक्ता श्री सेंगर ने बताया कि जब वह गांव से लौटकर आये तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा दिखाई दिया, देखने पर पता चला कि बीती 14-15 सितंबर की मध्य रात्रि ताला काटकर चोरों ने करीब डेढ़ तोले का सोने का मंगलसूत्र व जंजीर, 10 हजार रुपये नगदी और कीमती कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया है। चोरी की घटना की सूचना तत्काल रूप से डायल 112 पुलिस को दी गई जिसने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की, बाद में लिखित तहरीर कस्बा चौकी, थाना और पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा को दी गई है। समाचार मिलने तक स्थानीय थाना नानपारा की टीम मौके पर पहुंचकर तफ्तीश कर रही थी, अगल बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गये हैं लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग पाए। पुलिस ने जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। हालांकि अधिवक्ता श्री सेंगर की मोटरसाईकिल पिछले महीने बाईपास से दिनदहाड़े चोरी हुई थी जिसकी एफआईआर कई बार अनुरोध के बावजूद नहीं लिखी गई थी।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply