रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
अनुचित लाभ लेकर अवैध मण्डी का संचालन , निलबंन की उठी माँग
जिलाधिकारी बहराइच दिनेश चंद्र के कार्यशैली से सभी प्रभावित है। उनकी चहूंओर तारीफे हर कोई करता है। वहीं जनपद के मण्डी सचिव नानपारा मुकेश त्रिपाठी पर कुछ लाइसेंस धारी व्यापारियों ने उनके भ्रष्ट कार्यशैली को लेकर मोर्चा खोल दिया है। व्यापारी मुखर होकर आरोप लगा रहे हैं कि सचिव अनुचित लाभ लेकर मण्डी टैक्स की चोरी के आलावा अवैध मण्डी संचालन करवाने , रुपये घुस के रूप में लेने लाइसेंस में अधिक रुपये लेने जैसे आदि गंभीर आरोप लगाएं है।
सादिक हुसैन नासिर अली अब्दुल कदीर सहित कई व्यापारियों ने मण्डी सचिव नानपारा पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत जिलाधिकारी को ऑनलाइन मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल ईमेल आदि से आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा , मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश , प्रधानमंत्री भारत सरकार व अन्य से की है।
लिखित शिकायत व बयान जारी कर के आरोप लगाया है कि मण्डी सचिव की मिलीभगत से नानपारा मिहींपुरवा रोड पर अवैध मण्डी का संचालन हो रहा है। जहाँ पर टैक्स चोरी की जाती है। कई गाड़ियों का माल मण्डी में आता है। लेकिन मात्र 10 से 15 प्रतिशत ही दिखाया जाता है। अवैध मण्डी में भारी वाहन के प्रवेश की व्यवस्था नही है। जिसकी वजह से अवैध मण्डी के सामने आएदिन जाम लग जाता है। अवैध मण्डी टीन सेड और चटाई में संचालित हो रही है। मण्डी सचिव व कुछ भ्रष्टाचारी व्यापारियों की मिलीभगत से अवैध मण्डी का संचालन हो रहा है जबकि मण्डी स्थल पर दुकानें एलॉट है। दुकानों के बाहर सब्जी की दुकान का बोर्ड लगा मात्र सोभा बढ़ा रहा है। जिनके नाम पर दुकाने एलॉट हैं वह सब फल मण्डी व्यापारियों को प्रतिमाह किराये पर दे रखें है जिसके एवज में मोटी रकम प्रतिमाह किराये के रूप में लेते हैं। जिसकी शिकायत कुछ व्यापारी लगातार कर रहे हैं। शिकायत बाद मण्डी सचिव ने कुछ व्यापारियों को खड़ा करके सब्जी मँगवा कर फ़ोटो खिंचवाकर उच्च अधिकारियों को भ्रमित करने का काम किया है और लगातार करते आ रहे हैं मण्डी सचिव नानपारा अब शिकायत कर्ताओ व्यापारियो को धमकी दें रहे हैं। कि यदि शिकायत करोगे तो हम तुम्हारा लाइसेंस निरस्त कर देंगे। सभी शिकायत कर्ताओ ने मण्डी सचिव नानपारा पर विधिक कार्यवाही करते हुए दण्डित/निलंबित करने की मांग की है।