14/09/2022
विद्युत समाधान सप्ताह दिवस के तहत उपभोक्ताओं की शिकायतों का हुआ निराकरण
आशीष सिंह
रामसनेही घाट, बाराबंकी। उपभोक्ताओं की विद्युत समबन्धित आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु विद्युत सप्ताह 12 सितंबर से 19 सितंबर 2022 को स्थल 33 /11 के वी विद्युत उपकेंद्र दुल्हादेपुर मे लगा है। अवर अभियंता राज मौर्य ने बताया बिल,नए कनेक्शन, लोड बढ़वाने समेत कई प्रकार की विद्युत समस्याओं का निराकरण होगा। आज उपभोक्ताओं द्वारा प्रार्थना लेकर संबंधित शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए कटिबद्ध है। उपभोक्ताओं में मनीष रावत, सावित्री देवी, भारत लाल, इम्तियाज अली ,धनीराम व बृजराजा सहित आदि उपभोक्ता मौजूद रहे।