बस्ती – राज कुमार पाण्डेय
शुक्रवार को सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा रूधौली विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़कों का लोकार्पण हुआ। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 18 करोड़ लागत की 30 किलोमीटर लंबी चार सड़कों का उद्घाटन हुआ।
सल्टौआ ब्लॉक के हरिहरपुर में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछा रही है। सड़क विकास का सबसे बड़ा पैमाना है। साथ ही सभी गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने का भी कार्य तेजी से चल रहा है। योगी मोदी की सरकार गांव गरीब किसान मजदूर माताओं बहनों को समर्पित है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर काम कर रहे हैं। कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बुल्डोजर ने सपा के परिवारवाद को ध्वस्त कर दिया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह ने किया। ब्लाक प्रमुख यशकांत सिंह, अनिल दुबे, ब्रम्हदेव यादव देवा, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, नितेश शर्मा, विजय पांडेय राजू, मनोज ठाकुर, मगन शुक्ल, राकेश उपाध्याय, राम भारत यादव, दिलीप पांडेय, बंटू तिवारी, उमाकांत शुक्ल, सुरेंद्र सिंह, विशाल दूबे, रौनक, अशोक सिंह, विपिन पांडेय, सुजीत सोनी उपस्थित रहे।
इनसेट:
– इनका हुआ लोकार्पण
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत
1. दसिया महनुआ मार्ग पर हरिहरपुर से फरेंदिया मार्ग पर महनुआ दसिया मार्ग से फरेंदिया मार्ग
2. डीड़ई माफी असनहरा से 1.50 किमी० अंदर मार्ग पर डीड़ई माफी से भानपुर बन धवाय मार्ग
3. रूधौली बखिरा रोड पर डड़वा तिवारी तिराहा पर रूधौली बखिरा रोड (डड़वा तिवारी) से नकहा मार्ग
4. रूधौली बखिरा रोड पर महुआर में रूधौली बखिरा रोड (महुआर) से पोखरभीटी वाया हटवा केशवापुर मार्ग
जिसकी लंबाई 30.975 किलोमीटर एवं लागत 18 करोड़ 20 लाख 60 हजार रुपये से तैयार सड़क का उद्घाटन कर सम्मानित जनता के आवागमन हेतु समर्पित किया।
इनसेट:भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी का स्वागत कियाराष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी के रूधौली विधानसभा आगमन पर भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा की अगुवाई में महानुआ तिराहे पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में विवेक शर्मा, अशोक दूबे, रामरूप चौहान, अभिषेक पांडेय, प्रमोद प्रजापति, फूलराम वर्मा, विपिन कुमार, मोतीलाल चौरसिया, विकास पांडेय, अष्टभुजा भट्ट, मनीष कसौधन, विनय दूबे, विकास, अभी, मस्तराम चौधरी, विश्वनाथ पासवान, महावीर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।