Breaking News
Home / Uncategorized / फ़ातेह फुरात का जुलूस कल तैयारियां मुकम्मल
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

फ़ातेह फुरात का जुलूस कल तैयारियां मुकम्मल

09/09/2022

 

आशीष सिंह 

 

बाराबंकी। देवा रोड स्थित स्व, अली शब्बर के अजाखाने से रविवार 11 सितम्बर 13 सफर को मौला अब्बास की याद में फ़ातेह फुरात का जुलूस निकाला जायेगा जो अपने पुराने रास्ते देवा रोड, रफी नगर होता हुआ मौलाना गुलाम अस्करी हाल देर रात पहुँचेगा। प्रोग्राम के आयोजक कल्बे जावेद अली ने बताया कि ये जुलूस कई वर्षों से निकलता आ रहा है। जुलूस से पूर्व लखनऊ नाजिमिया कालेज मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना सैय्यद फ़रिदुल हसन मजलिस को संबोधित करेंगे, जिसके बाद जिसमे लखनऊ की मशहूर अन्जुमन गुलदस्ता-ए-हैदरी, गुंचाये अब्बासिया, अन्जुमन गुलामे अस्करी नौहाख्वानी व सीनाजनी करेगा। श्री जावेद ने आगे बताया कि जुलूस में इस्लामिक परचम, जुलजनहा, ताबूत की जियारत करायी जायेगी। जुलूस देर रात गुलाम अस्करी हाल पहुँचेगा, जहाँ पर अलविदाई मजलिस को इमामे जुमा मौलाना मो रज़ा रिज़वी ज़ैदपुरी खिताब करेंगे। जुलूस निकलने के बाद इसी अजाखाने में ज़नानी (औरतों) की मजलिस होगी। कल्बे जावेद अली ने सभी मोमिनों से पबंदिये वक्त पर पहुँचने की अपील की है।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply