Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / सीतापुर – गरीब जनता को कोटेदार दे रहा कम राशन अधिकारी मौन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सीतापुर – गरीब जनता को कोटेदार दे रहा कम राशन अधिकारी मौन

सीतापुर
रिपोर्ट- अरविंद अवस्थी
सीतापुर। विकास क्षेत्र रेउसा के अंतर्गत ग्राम पंचायत ताहपुर पकौरी के ग्राम ताहपुर बड़ी मे कोटेदार राजेन्द्र के पास सरकारी कोटे की गल्ले की दुकान है। जो आज दिनांक 3/9/2022 से बितरण कार्य शुरू हुआ है। वही जनता का आरोप है। कि हमे हमारे यूनिट का पूरा राशन नही दिया जा रहा है। वही की जनता, राजाराम, खुशीराम, केसन, रामपाल, राजेश, और भी कार्ड धारकों का खुला आरोप कोटेदार राजेंद्र पर लगाते हुए। कहा की हर कार्ड पर 2, से 3, किलो गल्ला कम दिया जा रहा है। ताहपुर के निवासी रामपाल ने बताया। मैं जब आज गल्ला लेने आया। तो कोटेदार राजेंद्र ने बताया। गल्ला 3, महीने बाद मिलेगा कोटेदार की दबंगई से वहां की जनता बहुत ही परेशान है। वही मौके पर पहुँचकर मीडिया कर्मी ने गल्ले का दोवारा तौल करवाया तो राशन कम पाया गया। राजेंद्र कोटेदार के वहां 378, कार्ड धारक हैं। ऐसा कोटेदार ने स्वयं बताया। वही रसद विभाग से बात की गई। तो आश्वासन दिया। कि मौके की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन मीडिया को कार्ड धारक राजेश ने बताया। राशन तो कोटेदार कम देते हैं। 2, से 3, किलो तक इसकी शिकायत की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जैसे कि अधिकारी अपनी आंखों पर पट्टी चढ़ाए हुए हैं। जोकि जनता की समस्या उनको दिखाई नहीं दे रही है। हो सकता हो अधिकारी भी मिलीभगत कर पैसा खा रहे हों।ऐसा वहां के सभी कार्ड धारकों का कहना है। अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी जनता की समस्या का समाधान करते हैं या फिर वहां का कोटेदार जनता का शोषण करता रहे गा।

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply