मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग अपनी बदहाली पर आसू बहा रहा है।जगह जगह गड्ढे व टूटी सड़को पर चलना राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है।
यह हाल है प्रमुख संपर्क मार्ग मवई नेवरा का।इसी संपर्क मार्ग से रोजाना हजारों लोगों का आवागमन लगा रहता है।इस मार्ग की बदहाली के कारण आए दिन निकलने वाले रहगीरो व स्कूली बच्चों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।यही नहीं गाड़ी,मोटर और पैदल चलने वाले भी काफी परेशानियों का सामना उठा रहे हैं।टूटी हुई सड़क व जगह जगह गड्ढे होने से जान जोखिम पर बना रहता है।लेकिन विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर नही जा रहा है।यह संपर्क मार्ग कई माइनो में अहम है।क्यों कि ब्लॉक,अस्पताल,थाना,स्कूल,कॉलेज व कई प्रमुख मार्गो को जोड़ने वाला यह संपर्क मार्ग है।इस लिए इस मार्ग की मरम्मत न होने से लोगो में रोष व्याप्त है।
आपको बता दें कि इस मार्ग पर विखरी हुई गिट्टिया व जगह जगह गड्ढे बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं।इस मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगो ने बात करते हुए कहा कि यह संपर्क मार्ग आराम के बजाए कष्ट दायक बना हुआ है।क्षेत्रीय लोगो ने सरकार व विभागीय अधिकारियों से संपर्क मार्ग को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग करते हुए आवाज उठाई।इससे पहले भी कई बार लोगो ने आवाज उठाई लेकिन विभागीय अधिकारियों की नीद नही खुली।अब देखना है कि आखिर कब तक सुधरेगी इस संपर्क मार्ग की हालत या यूंही लोगो को उठानी पड़ेगी मुसीबत।आखिर कब होगा इस मार्ग का कायाकल्प।