तिरंगे का सम्मान मतलब राष्ट्र का सम्मान : राहुल सिंह
Ashish Singh
16/08/2022
CMD NEWS E-NEWSPAPER, प्रमुख खबरें, बाराबंकी
63 Views
सिद्धौर, बाराबंकी।
15/08/2022
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
आशीष सिंह
सिद्धौर, बाराबंकी। जनपद के विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र के ग्राम पंचायत अचलगंज बम्हौरा लोदी में प्रधान प्रतिनिधि राहुल सिंह की अध्यक्षता में 76 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आरती रावत ने ध्वजा रोहण कर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में जिस तरह आज पूरा देश एक रंग में रंग गया, वहीं एकता , अखंडता व संप्रभुता हम सभी को हमेशा बनाई रखनी है। हम शहीद हुए देशभक्तों व जवानों के त्याग ,समर्पण और बलिदान को भुला नहीं सकते, वे सदैव हमारे दिलों में धड़कते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे राकेश सिंह “भोला” ने आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ी जानकारी लोगों को बताई व हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी ग्रामवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान प्रतिनिधि राहुल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मैं यह प्रण लेता हूं कि मेरे गांव – पंचायत का कोई भी गरीब – असहाय भूखा नहीं सोयेगा उसके लिए मैं हर संभव मदद करूंगा, गांव में वे सभी विकास कार्य कराए जाएंगे जिनकी सभी को जरूरत है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामकुमार मिश्रा, पंकज सिंह, आदर्श सिंह, सानू,राजू सिंह, पप्पू सिंह, शैलू सिंह,मालती,सर्वेश, दीपक मिश्रा,सुखराम,रूपचंद, उदयवीर सिंह,निरंकार,लल्ला सिंह, संदीप रावत,सकील,उपेंद्र, डॉ० अवधेश, नरेश, लालजी, रंजीत,मिट्ठू रावत,सियाराम, माता प्रसाद, मो0 नईन, मो0 मुईम, मो0 हुसैन, नन्हू,अर्जुन, हरिशंकर, राजिंदर,मनोज सिंह,पिंटू सिंह, संतोष सिंह,सत्यनारायण सिंह, राकेश सिंह”भोला”, रवींद्र कुमार सिंह, नौमीलाल,अमित सिंह, अन्नू सिंह,गुल्लू सिंह,मालती, मिलन मुनीम व राकेश मुनीम सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।