बहराइच । पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिटकहना जोत केशव एवं प्राथमिक विद्यालय आराजी जोत केशव में तिरंगा फहराया गया, 15 अगस्त कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राओं सहित ग्राम पंचायत के कई संभ्रांत देशप्रेमियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। जहा पर बालक एवं बालिकाओं द्वारा गीत संगीत के साथ साथ नृत्य की प्रस्तुति हुई।तिरंगा 7:30 मिनट पर ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व फहराया गया तत्पश्चात छात्र छात्राओं सहित अभिभावकों की उपस्थिति में राष्ट्रगान का शुरुआत हुआ। वही पर छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रोगाम एवं जोरदार भाषण देखने को मिला। राजेंद्र प्रसाद (ग्राम प्रधान) अध्यापिका सरिता सिंह, दिव्यां सक्सेना, गीता देवी,आकांक्षा वर्मा, आवंतिका चौधरी, सूचित सिंह,शिक्षा मित्र,प्रीति शुक्ला,आंगनबाड़ी सुरजा देवी अनुचर,राजन देवी अध्यापक दिनेश मिश्रा
रसोइया मीना देवी, माधुरी देवी। छात्रा कंचन, महक, निधि ,सविता ,पल्लवी, छात्र मयंक, चंद्रराम,शिवम,राज शर्मा, अल्कमा पवन मिश्रा(पंचायत सदस्य) सूरज आजाद(क्षेत्र पंचायत सदस्य) माता प्रसाद (ग्राम पंचायत सदस्य,कपिल देव,पंचायत सहायक,मदन शर्मा,राम आधार,मुच्छन अली सहित अन्य संभ्रांत ग्राम वासी मौके पर मौजूद रहे। सीएमडी न्यूज रिपोर्ट संदीप पाण्डेय
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर्व का जश्न धूम धाम से हुआ संपन्न। 10 साल के बच्चे ने दिया 15 अगस्त पर जबरदस्त भाषण । बच्चो के द्वारा पेश किया गया सांस्कृतिक प्रोगाम
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags । breaking news अगस्त अमृत आजादी उत्तर का किया के खबरें गया जबरदस्त जश्न दिया द्वारा धाम धूम ने पर पर्व पेश प्रदेश प्रमुख प्रोगाम बच्चे बच्चों बहराइच भाषण महोत्सव वे संपन्न। साल सांस्कृतिक से हुआ
Check Also
रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित
रिपोर्ट आशीष सिंह रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …