Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- मैदानी बाबा आश्रम डिगिहा में पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण एवं नशा उन्मूलन विषय पर परिचर्चा आयोजित
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- मैदानी बाबा आश्रम डिगिहा में पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण एवं नशा उन्मूलन विषय पर परिचर्चा आयोजित

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में 19 जुलाई को गायत्री चेतना केंद्र मैदानी बाबा आश्रम डिगिहा में पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण एवं नशा उन्मूलन विषय पर परिचर्चा आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण एवं नशा पर प्रभावी नियंत्रण का सामूहिक संकल्प लिया गया। मालवीय मिशन की ओर से आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मालवीय मिशन अवध क्षेत्र संयोजक प्रोफेसर एस एन सिंह ने कहा कि वृक्षों का रोपण एवं उनका संरक्षण किया जाना धरती को मानव जीवन के अनुकूल बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है। धरती हरी भरी रहेगी तभी जल जीवन सुरक्षित रहेगा। मालवीय मिशन बहराइच अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि जनपद के विद्यालय मठ मंदिर एवं तालाब नदियों के किनारे पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। साथ ही वृक्षों के संरक्षण के लिए स्थानीय स्तर पर जन सहयोग भी लिया जा रहा है।
रूल ऑफ लॉ सोसायटी जिलाध्यक्ष अनिल मिश्रा एडवोकेट समाजसेवी अनीता जायसवाल आदि ने उपस्थित लोगों से 5-5 पेड़ रोपड़ कर संरक्षण करने का आवाहन किया मिशन जिला उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने संगठन द्वारा चलाए जा रहे वृक्ष गंगा अभियान के बारे में बताया और उपलब्धता के आधार पर फलदार वृक्षों का निशुल्क वितरण की बात कही कार्यक्रम का संचालन गायत्री चेतना केंद्र व्यवस्थापक आरपीएन श्रीवास्तव ने किया आयोजित संगोष्ठी को पर्यावरण विद् राम सुंदर पांडे, समाजसेवी प्रदीप पांडे, कृष्ण चंद्र अग्रवाल, समाज सेवी डॉक्टर अनिल जायसवाल ,समाजसेवी प्रमोद सिंह चौहान एडवोकेट, पंडित जगदीश मिश्र ,परवेज खान, महेश कुमार ,समाजसेवी बब्बन सिंह व सोमनाथ यादव आदि ने सामूहिक रूप से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया|
इसके पूर्व महामना मालवीय मिशन के तत्वाधान मे ही आज राजकीय मेडिकल कालेज परिसर में वृक्षा रोपण कार्यकर्म का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मालवीय मिशन अवध क्षेत्र प्रभारी प्रोफेसर डॉ एस एन सिंह ने बताया कि संगठन के तत्वाधान में अवध क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन को दिया जा रहा है आयोजक मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि जनपद के शिक्षण संस्थान चिकित्सालय व नदी झील के तटीय इलाकों में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर उन्हें स्थानीय जन सहयोग से संरक्षित करने का प्रभावी कार्य किया जा रहा है |
प्राचार्य डॉ एके साहनी ने कहा कि जनपद के सुदूर ग्रामीण इलाकों में बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है
परिसर में मालवीय मिशन की और से पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण भी किया गया | इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी कृष्ण चंद्र अग्रवाल समाजसेवी आलोक श्रीवास्तव समाजसेवी प्रदीप पांडेय समाजसेवी डॉ अनिता जायसवाल
पर्यावरणविद सूरज शुक्ला समेत राजकीय मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष एवं ट्रेजरी ऑफिसर वी के यादव वा कर्मचारी उपस्थित रहे समापन अवसर पर सामूहिक रूप से वृक्षारोपण व जल संरक्षण का संकल्प लिया गया प्राचार्य ने आगंतुक अतिथियों का अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया |

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply