Breaking News
Home / आज का राशिफल / आज का राशिफल- आज का पञ्चाङ्ग- दिनांक – 17 जून 2022
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

आज का राशिफल- आज का पञ्चाङ्ग- दिनांक – 17 जून 2022

दिन = शुक्रवार

संवत् = 2079 (राक्षस नाम संवत्सर)
मास = आषाढ़ मास
पक्ष = कृष्ण पक्ष
तिथि = तृतीया (दिन 09:57 तक तदुपरांत चतुर्थी) तिथि
नक्षत्र = उ० षा० नक्षत्र
योग = ऐंद्र योग
दिशाशूल – पश्चिम दिशा
राहुकाल – पूर्वाह्न 10:30 से 12 बजे तक।

विशेष दिन – संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत

【 –विशेष टिप–】
====================================
गुरु खराब हो, नीच, अस्त, वक्री हो तो बच्चा अपने माता-पिता, बड़े बुजुर्ग किसी की भी इज्जत कम करेगा।
====================================

【 –राशिफल–】

मेष:
आज के दिन भी आपको अपने बुजुर्ग के आदेश पर चलना पड़ सकता है। शाम के समय कुछ मेहमान और पारिवारिक मित्र आपके घर का रूख करके चायपानी का भार डाल सकते हैं।

वृषभ:
किसी अधिकारी से वाद-विवाद होने पर कानूनी पक्ष नया मोड़ ले सकता है। सायंकाल के समय योजनापूर्ति से लाभ होगा। अचानक व्यवसाय से संबंधित अतिथि के आ जाने से खर्चा बढ़ सकता है।

मिथुन:
आज जमीन-जायदाद से संबंधित विवाद में हानि हो सकती है। भौतिक सुख के साधनों की वृद्धि होगी। आर्थिक उन्नति के बहुत सारे अवसर आपको मिलते रहेंगे। कोई युवा व्यक्ति सामने आकर आपकी मदद कर सकता है।

कर्क:
आज आप अपने वाहन के मेंटेनेंस का जिम्मा उठा सकते हैं। यदि किसी जॉब सेक्टर में कार्यरत हैं तो हो सकता है कुछ ऑफिशियल इंगेजमेंट भी आपके आराम में खलल डाल सकती है।

सिंह:
मकान की मरम्मत हो या घर की डेकोरेशन के लिए कोई जरूरी साजो-सामान की शॉपिंग, सब तरफ आपकी राय महत्वपूर्ण होगी। नई प्रॉपर्टी खरीदने की सम्भावना है। आर्थिक समृद्धि तभी संभव है जब आप जीवन में थोड़ा धैर्य और सूझ बूझ से निवेश करें।

कन्या:
आज आप ड्यूटी की टेंशन से मुक्त रहेंगे। नई योजनाएं भी दिमाग में आएंगी। अपने से सीनियर का सहयोग पाने का प्रयास करें।

तुला:
आज के दिन आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं। घर के किसी सदस्य के लिए आपको कुछ खरीदना पड़ सकता है। नौकरी वाले जातकों के अधिकारों में वृद्धि होगी।

वृश्चिक:
आज के दिन घर के रख-रखाव का सारा भार आपके कंधों पर आ सकता है। अपनी जेबखर्च पर ध्यान रखें। सायंकाल से लेकर रात का समय किसी मांगलिक समारोह में व्यतीत होगा।

धनु:
आज आप व्यावसायिक अवसर का पूरा लाभ उठाना सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और सफलता मिलने की उम्मीद है। आपकी पूंजी में भी बढ़ोतरी होगी, लेकिन शुरुआती निवेश में आपको कुछ सावधान रहने की आवश्यकता है।

मकर:
नए व्यापार के लिए नई योजनाएं बनेंगी जो आगे चलकर धन लाभ कराएंगी। आज आपको भाई-बहनों का सुख व सहयोग प्राप्त होगा। आत्म विश्वास में वृद्धि होगी।

कुंभ:
आज घर पर बैठना आपके लिए बोरियत हो सकता है। बाहर कुछ खाना-पीना आपकी जेब पर बोझ डाल सकता है। कार्यक्षेत्र में आज जबरदस्त उछाल आपको दिखाई पड़ेगा। आप अपने जूनियर्स के लिए भी थोड़ा सा प्रोटेक्टिव महसूस करेंगे।

मीन:
आपके लिए आज का दिन शुभ फलदायक है। व्यापारियों को भी व्यापार और आय में वृद्धि होगी। बकाया राशि का भुगतान होगा। पिता एवं बुजुर्ग वर्ग से लाभ होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिवार में सुख-शांति रहेगी। सरकार की तरफ से लाभ होगा।

==================================

(सरल उपाय, सहज समाधान ज्योतिष, वैदिक एवं वास्तु संस्थान)

(आपका सुखमय जीवन, हमारा उद्देश्य)

【पायें सरल उपायों से समाधान】

【–ज्योतिर्विद–】

पं० विष्णु स्वरूप अवस्थी (गुरु जी)
(कर्मकाण्ड,ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ)

पं० सत्यम विष्णु अवस्थी
(ज्योतिष एवं आध्यात्मिक चिंतक)

प्रधान कार्यालय –
माँ भद्रकाली आश्रम
बिरहर, कानपुर नगर (उo प्रo) -209209

About cmdnews

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply