दिनांक: 15 जून 2022
सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज
जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला में प्रकाशित समाचार अंक दिनांकः 13 जून,2022 दुकानों से घिरा महिला अस्पताल, मरीज हो रहे परेशान को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन कर जांच समिति को जांच करने के दिये निर्देश। उन्होंने बताया है कि जिला महिला अस्पताल के तीनों ओर दुकानें बनाकर संचालित कराया जा रहा है, तथा अस्पताल की बाउंड्रीवाल व मुख्य प्रवेश द्वार से सटाकर 50 से अधिक दुकानें निर्मित हैं। जिसके कारण अस्पताल के मरीजों एवं एम्बुलेंस के आवागमन में समस्या हो रही है। जिसकी प्रश्नगत जांच करते हुए एक सप्ताह के अंदर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।