रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के श्रृंगीनारी में बियर की दुकान के सेल्समैन विनय सिंह की हत्या कर लूट के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मामले में पुलिस ने तीन हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए 22 हजार रुपये, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। बरामदगी के आधार पर पूर्व में दर्ज हत्या के मुकदमे में लूट, साजिश और बरामदगी की धारा बढ़ाई गई।
यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। बताया कि पुलिस के लिए चुनौती बनी इस घटना के पर्दाफाश के लिए परशुरामपुर पुलिस के साथ ही एंटी व्हीकल थेफ्ट व एसओजी की टीम भी लगाई गई थी। थानाध्यक्ष परशुरामपुर अरविद कुमार शाही की अगुवाई में एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम के प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह व एसओजी प्रभारी उमेश चंद्र वर्मा की संयुक्त टीम ने घटना से संबंधित इरफान निवासी कड़सरा परशुरामपुर को 17 मई को पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बस्ती लाया गया। इसके बाद घटना में दूसरे हत्यारोपित मो. इस्लाम निवासी सुरवारपुर थाना छपिया जनपद गोंडा को 19 मई की देर रात 11.30 बजे परशुरामपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर से जबकि तीसरे हत्यारोपित रोहन सिंह उर्फ चमन सिंह निवासी कड़सरा को दिनांक 20 मई की भोर में कड़सरा गांव स्थित तालाब के पास से गिरफ्तार कर लिया।