जनपद बहराइच बाढ़ आने वाले जनपदों में से एक हैं वही यहाँ की प्रशासन मूकदर्शक बन घटनाओं का इंतजार करती हैं इसका जीत जागता उदाहरण गढ़ीघाट पुल हैं जो पिछले लगभग 7 सालो से थोड़ा थोड़ा कट कर आज गिरने की कगार पर आ पहुँचा कब कितने देर बाद गिर जाए कहा नही जा सकता,
गौर फरमाता चलु तो इस रास्ते से निकल कर जो भी गाँव जाया जाता हैं पुल गिरने के बाद कोई रास्ता नही बचेगा अर्थात आवागमन ठप हो जाएगा मुख्य बात ये हैं कि प्रशासन की इस लापरवाही से गाँव भी कट रहे हैं ग्रामीण ने शासन प्रशासन से भी गुहार लगाई किन्तु अभी तक कोई आवश्यक कदम नही उठाया गया हैं।
विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक