जिलाधिकारी और एसपी और यह एसडीएम ने किया कलेक्ट्रेट परिसर और न्यायालयों का निरीक्षण।
अवनीश कुमार मिश्रा।। सीएम ने न्यूज़
बस्ती – जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने विधानसभा निर्वाचन में 04 फरवरी से शुरू हो रहे नामांकन के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर एवं सभी न्यायालयों का निरीक्षण किया। उन्होने 03 फरवरी को शाम तक कलेक्ट्रेट में सभी प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होने यह भी कहा कि सभी नामांकन कक्ष के साथ एक वेटिंग रूम भी निर्धारित किया जाय ताकि उम्मीदवार वहॉ पर अपने बारी की प्रतीक्षा कर सकें। उन्होने निर्देश दिया है कि सभी नामांकन कक्ष में पर्याप्त प्रकाश के लिए विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराये।
उन्होने बताया कि 307 हर्रैया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नवनिर्मित कोर्ट अपर जिला मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 02 मंे नामांकन होगा। 308 कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए नवनिर्मित कोर्ट मुख्य राजस्व अधिकारी कक्ष संख्या 03 निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि 309 रूधौली विधानसभा क्षेत्र के लिए पुराना कोर्ट अपर जिला मजिस्ट्रेट, 310 बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए नवनिर्मित कोर्ट अपर उप जिलाधिकारी कक्ष संख्या 04 तथा 311 महादेवा (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के लिए नवनिर्मित कोर्ट अपर उप जिला मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 05 नामांकन हेतु निर्धारित किया गया है। इसके अलावा विधान परिषद निर्वाचन के लिए 10 फरवरी को नामांकन हेतु जिलाधिकारी न्यायालय निर्धारित किया गया है।
उन्होने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के नामांकन के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दल के उम्मीदवार एक प्रस्तावक के साथ नामांकन हेतु प्रवेश पा सकेंगे। निर्दल उम्मीदवार को 10 प्रस्तावक के साथ प्रवेश की अनुमति होंगी। नामांकन चार सेट में दाखिल हो सकंेगा। सुविधा एप पर आनलाइन नामांकन किया जा सकेंगा। इसकी हार्डकापी निर्धारित नामांकन कक्ष में आकर जमा करना होगा तथा शपथ लेनी होगी।
पुलिस अधीक्षक ने सीओ सदर को निर्देशित किया है कि सभी प्रवेश द्वार तथा कलेक्ट्रेट के अन्दर बैरिकेडिंग की जगह पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करें। सभी प्रवेश द्वार पर मेटलडिटेक्टर से जॉच की व्यवस्था रखी जायेंगी।
इसके बाद जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति का निरीक्षण किया तथा यहॉ पर विधानसभा तथा विधान परिषद हेतु स्ट्रांग रूम बनाने एवं मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहॉ पर उन्होने मण्डी सचिव को निर्देश दिया कि सभी चिन्हित स्ट्रागरूम तथा मतगणना स्थल को खाली कराये तथा साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ/प्रभारी कार्मिक डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीआरओ नीता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम हर्रैया अमृतपाल कौर, एसडीएम सदर आनन्द श्रीनेत, रूधौली के गुलाब चन्द्र, तहसीलदार केशरीनन्दन त्रिपाठी, सीओ आलोक प्रसाद उपस्थित रहें।