Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बस्ती:छावनी पुलिस और एसओजी प्रभारी की टीम ने 01 शातिर अंतर्जनपदीय चोर को किया गिरफ्तार,चोरी का सामान व एक अर्टिगा कार बरामद।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती:छावनी पुलिस और एसओजी प्रभारी की टीम ने 01 शातिर अंतर्जनपदीय चोर को किया गिरफ्तार,चोरी का सामान व एक अर्टिगा कार बरामद।

छावनी पुलिस और एसओजी प्रभारी की टीम ने 01 शातिर अंतर्जनपदीय चोर को किया गिरफ्तार,चोरी का सामान व एक अर्टिगा कार बरामद।

अवनीश कुमार मिश्रा।। सीएमडी न्यूज़

बस्ती।।  पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम मे जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्रनाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण मे थाना छावनी पुलिस व SOG बस्ती की संयुक्त टीम द्वारा थाना छावनी जनपद बस्ती पर पंजीकृत मुकदमे में चोरी गये 92 गत्ता फार्चून सरसो का तेल चोरी करने वाले चोरों को मूखबीर के सूचना के आधार पर नवीन मण्डी हडिया थाना क्षेत्र पुरानी बस्ती से चोरी गये फार्चून कच्ची घानी सरसो का तेल 09 गत्ता व 20 गत्ता चन्दन तेल थाना हरैया की घटना से सम्बन्धित व घटना में प्रयोग में लाये गये वाहन के साथ अभियुक्त राहुल गुप्ता पुत्र बेचू गुप्ता निवासी कस्बा मेहदावल थाना मेहदावल जनपद सन्तकबीर नगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं व मेरे साथ कुन्दन गुप्ता पुत्र गंगा प्रसाद निवासी मुजुरी थाना पनियरा जनपद महराजगंज, बृजेश निषाद पुत्र तुफानी निषाद निवासी लहंगवारी थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर भी थे जो हम लोगो के गाडी में तेल है हम लोग थाना क्षेत्र छावनी में सैनिक ढाबा जो पचवस के पास हाइवे पर है वही पर खडी एक ट्रेलर जिसके ड्राइवर व खलासी सो रहे थे ट्रेलर का तिरपाल काटकर फार्चून ब्राण्ड कच्ची घानी सरसो का तेल उतारे थे तथा थाना क्षेत्र हरैया में मुसलमानी ढाबा के पास खडी ट्रक से तिरपाल काटकर चन्दन ब्राण्ड तेल उतारे थे । यह हम लोगो के हिस्से में मिला था हमलोग सोचे कि अब मामला शांत हो गया है इसको ठिकाने लगाकर अपना कुछ काम करें उसी के सिलसिले में ग्राहक तलाश करने कुन्दन गुप्ता व बृजेश निषाद गये है, आप लोग आ गये है लग रहा है वे लोग देखकर हट गये होगे ।

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply