Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / ललितपुर: समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रमेश कुशवाहा ने ललितपुर सदर सीट 226 विधानसभा क्षेत्र से किया नामाकंन।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ललितपुर: समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रमेश कुशवाहा ने ललितपुर सदर सीट 226 विधानसभा क्षेत्र से किया नामाकंन।

रिपोर्ट, अभिषेक दिक्षित

ललितपुर।। समाजवादी पार्टी से 226 ललितपुर विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी रमेश कुशवाहा ने शनिवार को अपना नामाकंन पत्र दाखिल कर दिया। कोविड नियमों का पालन करते हुये समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष प्रस्तावकों के साथ अपना नामाकंन दाखिल किया। इस दौरान सपा प्रत्याशी रमेश कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनकल्याण के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए अनेकों योजनाओं को अपने घोषणा पत्र में सूचीबद्ध की हैं, जिनका क्रमवार तरीके से क्रियान्वयन किया जायेगा। कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सत्ता में आते ही प्रदेशवासियों को तीन सौ यूनिट बिजली फ्री करने, किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त व्यवस्था के साथ पन्द्रह दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान करने की बात को दोहराया है तो वहीं समाजवादी पेंशन को बढ़ाकर 18 हजार रुपये, लैपटॉप वितरण के साथ अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जायेगा।

About Anuj Jaiswal

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply