सपा व कांग्रेस वंशवाद पार्टी है – संसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह
Sunil Kumar Tiwari
28/01/2022
Uncategorized
164 Views
गोंडा जनपद के सुभागपुर बाजार में भारतीय जनता पार्टी का चिंतन शिविर का आयोजन हुआ जिसमें सांसद जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पार्टी केवल वंशवाद की पार्टी है उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसमें वंशवाद नहीं है जैसे कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई व वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व अमित शाह जी व जेपी नड्डा जी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे लेकिन कांग्रेश व समाजवादी पार्टी में केवल वंशवाद के ही लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों को पाक से प्रेम है और चीन से दुश्मनी वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब से आई है तब से दलालों की दुकान बंद हो गई आपको बताते चले 2017 के पहले कोटेदारों के यहां तीन-तीन महीने राशन नहीं मिलता था लेकिन जब से भाजपा सरकार आई है तब से महीने में लोगों को राशन मिलता है सांसद जी ने यह भी कहा कि यदि आपको सम्मान सुरक्षा व दलालों से बचना है तो भाजपा सरकार को बनाएं इस मौके पर रामनिवास तिवारी उर्फ कालिया प्रधान प्रतिनिधि निगवा बोध, विशाल वर्मा प्रधान केवलपुर, राज बहादुर वर्मा प्रधान तुर्काडीहा डीहा, उकरा प्रधान संजय कुमार ,खमरिया हरिवंश प्रधान विनोद आर्य, धनो हरी प्रधान अफसर अली,सुभागपुर प्रधान विकास शुक्ला एवं तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे