Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / श्रावस्ती: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के लगातार छठवीं बार उमेश गुप्ता अध्यक्ष व राधेश्याम महामंत्री चुने गये। परितोष मिश्रा भिनगा तहसील अध्यक्ष चुने गये।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

श्रावस्ती: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के लगातार छठवीं बार उमेश गुप्ता अध्यक्ष व राधेश्याम महामंत्री चुने गये। परितोष मिश्रा भिनगा तहसील अध्यक्ष चुने गये।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के लगातार छठवीं बार उमेश गुप्ता अध्यक्ष व राधेश्याम महामंत्री चुने गये।

परितोष मिश्रा भिनगा तहसील अध्यक्ष चुने गये।

CMD NEWS// मनोज कुमार ब्यूरो चीफ

श्रावस्ती ।। 26 जनवरी उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन श्रावस्ती की एक आवश्यक बैठक बुधवार को दीप वाटिका मैरिज लॉन मंगल भट्ठा भिनगा में डॉ0 एन0पी0 रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें यूनियन की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया बैठक में लगातार छठवीं बार उमेश गुप्ता को जिलाध्यक्ष व राधेश्याम त्रिपाठी को महामंत्री चुना गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर बाबूराम पाठक, डॉ0 मारूफ व राजेश पाण्डेय का चुनाव किया गया, मंत्री पद पर हेमन्त श्रीवास्तव, रूद्रसेन वर्मा व सुरेश श्रीवास्तव का चुनाव सर्वसम्मत से किया गया, संगठन मंत्री पद पर प्रेम चन्द्र जायसवाल, मेराज खान व अशोक मिश्रा का चुनाव किया गया, कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार गुप्ता व आडिटर पद पर शैलेन्द्र विक्रम मिश्रा का चुनाव किया गया, राष्ट्रीय पार्षद हेतु राम किशोर गुप्ता के नाम का प्रस्ताव किया गया व प्रान्तीय पार्षद हेतु समा बानो व हनीफ के नाम का प्रस्ताव किया गया इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य हेतु प्रदीप गुप्ता, नसीम अहमद, शब्बीर अहमद, मो0 साबिर खां, शाबिर हुसैन, डॉ0 मनीराम मिश्रा, शिवनन्दन गुप्ता, अवधेश मिश्रा, सोहन लाल मिश्रा, डॉ0 एन0पी0 रावत के नाम का प्रस्ताव किया गया जो सर्वसम्मत से पारित किया गया। बैठक में भिनगा तहसील अध्यक्ष पद पर परितोष मिश्रा के नाम का प्रस्ताव किया गया जो सर्वसम्मत से पारित हुआ परितोष मिश्रा को भिनगा तहसील इकाई के गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त इकौना व जमुनहा तहसील इकाईयों के गठन की जिम्मेदारी संबंधित तहसील से चुने गये जिला उपाध्यक्षों का सौंपी गई है।

About Anuj Jaiswal

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply