Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / सीतापुर: हिंदुओ के शमशान की जमीन का किया जा रहा हनन।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सीतापुर: हिंदुओ के शमशान की जमीन का किया जा रहा हनन।

दिनांक-25/01/2022
सी एम डी न्यूज// अरविंद अवस्थी (ब्यूरो चीफ)

हिंदुओ के शमशान की जमीन का किया जा रहा हनन।

सकरन/सीतापुर।।  विकास खण्ड सकरन की ग्राम पंचायत देवतापुर मजरा सल्हार पुरवा में कराया जा रहा श्मशान घाट की जगह पर पंचायत भवन का निर्माण ग्रामीणों का आरोप है।सुकई ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर श्मशान घाट की जगह पर पंचायत भवन बनवावाये जाने के संबंध में गुहार लगाई है।ग्रामीणों का कहना जो पंचायत भवन बनवाया जा रहा है। व गलत बनवाया जा रहा है।यह निर्माण कार्य जबकि सार्वजनिक जगह पर बनने के बजाय हिन्दुओं की पौराणिक सरकारी शमशान घाट के ऊपर बनाया जा रहा है। जोकि हिन्दुओं के अंन्तिमसंस्कार के लिए जगह है। इस संबंध में जब ग्राम पंचायत सचिव अंजनी लाल मौर्या से बात की गई तो उन्होंने बताया राजनैतिक दबाव के चलते निर्माण कराया जा रहा है जबकि राजस्व विभाग अंशु वर्मा से वार्ता करने पर जानकारी मिली श्मशान घाट की जमीन के बजाए दूसरी जमीन का चयन किया गया है। इससे साफ जाहिर होता है प्रधान रामकुमार व ग्राम पंचायत सचिव अन्जनी लाल मौर्य की जाल साजी से हिंदुओं की शमशान घाट की जमीन का साफ-साफ हनन किया जा रहा है जहां पर मुर्दों का वास होता है वहां पर पंचायत लगाकर सभा लगाई जाएंगी ग्रामीण खुसी राम,आसाराम,नरेंद्र,ईस्वर दीन, सुखरानी,सुकई,आदि ने उप जिलाधिकारी बिसवा सीतापुर को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply