Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बदायूं; यू0पी0टी0ई0टी0 परीक्षा में 16121 परीक्षार्थी होंगे शामिल।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बदायूं; यू0पी0टी0ई0टी0 परीक्षा में 16121 परीक्षार्थी होंगे शामिल।

यू0पी0टी0ई0टी0 परीक्षा में 16121 परीक्षार्थी होंगे शामिल।

रिपोर्ट, हरिशरण शर्मा
बदायूँः जिलाधिकारी दीपा रंजन ने निर्देश दिए हैं कि सुचिता पूर्ण एवं व्यवस्था पूर्ण ढंग से शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 (यू0पी0टी0ई0टी0) सम्पन्न कराया जाए तथा परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न होने पाए, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित कर ली जाएं, ताकि परीक्षा को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आगामी 23 जनवरी, 2022 को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 (यू0पी0टी0ई0टी0) को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ तैयारियों की बैठक कर जिला मजिस्ट्रेट ने दिशा निर्देश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया सहित, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 प्रवेश कुमार सहित पर्यवेक्षक स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर उन्होंने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यू0पी0टी0ई0टी0)-2021 की परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी, 2022 (दिन रविवार) को दो सत्र में आयोजित है। प्रथम पाली (प्राथमिक स्तर) प्रातः 10.00 से 12.30 बजे एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः30 से 05.00 बजे तक जनपद में निर्धारित प्रथम पाली में केन्द्रों पर व द्वितीय पाली में परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होनी है। निर्धारित 20 परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली में 9940 एवं द्वितीय पाली में 6181 कुल 16121 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, सचल दल प्रभारी एवं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो पर्यवेक्षक (प्रशासन/शिक्षा विभाग) को परीक्षा केन्द्रवार तैनात करने हेतु निर्देश दिया गया है।
उन्होने यह भी बताया है कि परीक्षा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे भी लगाये जायेंगे। परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से एक घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा तथा आधा घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी के पास अपने प्रवेश-पत्र तथा काले बाल प्वाइन्ट पेन के अतिरिक्त कोई पुस्तक, कागज, कलकुलेटर, स्लाइड रूल, चार्ट गणितीय/संख्यिकी सारणी, सेलुलर फोन अथवा अन्य किसी प्रकार की कोई इलेक्ट्रानिक सामग्री नहीं होनी चाहिए।
परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शान्तिपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने व परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र/गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुंचाने हेतु स्टेटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि प्रश्नपत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं व अन्य आवश्यक प्रपत्रों को शील्ड पैकेट को कोषागार में रखने एवं निकालने तथा उत्तर पुस्तिकाओं को मजिस्ट्रेटो की देखरेख में भेजा जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने नामित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु अपने दायित्वों से सम्बन्धित निर्देश पत्रक जिला विद्यालय निरीक्षक से प्राप्त करते हुए दायित्वों का सम्यक रहे।

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply