Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / अयोध्या;बड़ा ख़िरका मख्दूम अहमद अब्दुल हक़ रुदौलीका 605वा ऐतिहासिक उर्स सम्पन। अकीदतमंदो की आखे हुई नम और मन्नतो व मुरादो का सिलसिला चलता रहा।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अयोध्या;बड़ा ख़िरका मख्दूम अहमद अब्दुल हक़ रुदौलीका 605वा ऐतिहासिक उर्स सम्पन। अकीदतमंदो की आखे हुई नम और मन्नतो व मुरादो का सिलसिला चलता रहा।

बड़ा ख़िरका मख्दूम अहमद अब्दुल हक़ रुदौलीका 605वा ऐतिहासिक उर्स सम्पन।

 

अकीदतमंदो की आखे हुई नम और मन्नतो व मुरादो का सिलसिला चलता रहा।

रुदौली- (अयोध्या) एतिहासिक कौमी एकता की प्रतीक और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल दरगाह मख्दूम अहमद अब्दुल हक़ साहिबे तोशा अलेहिर्रह्मा के चार रोज़ा उर्स का अव्वल बड़ा ख़िरका सम्पन हुआ जिसमें *सज्जादानशीन शाह मोहम्मद अली आरिफ़ उर्फ़ सुब्बू मियां* को हनफ़ी मियां व नासिर मियां व खनवादे शैखुल आलम ने सुब्बू मियां को खिर्का पहनाया और सज्जादानशीन शाह मोहम्मद अली आरिफ उर्फ़ सुब्बू मियां ने दरगाह हज़रत शेखुलआलम मखदूम अब्दुल अहमद हक़ र.अ.पर जायरीनों के साथ हाजरी दी अपने वतन वा देश के अमन सुख शांति भाई चारे एकता सद्भ्वाना की दुआ की व अकीदतमंदो, जायरिनों के लिये खास दुआ की जिसमे अकीदतमंदो की आखे नम हुई और मन्नतो व मुरादो का सिलसिला चलता रहा बड़ा खिरका शरीफ अपने पुराने रवायत के साथ संपन हुवा ।

क़दीम ख़ानक़ाह हज़रत शैखुल आलम में एक सेमिनार का आयोजन किया गया
उर्स के मौक़े पर शैखुल
शैखुल आलम अवार्ड
सय्यद मोहम्मद क़ायम को तिजारत के लिये,
मोहम्मद शारिक को समाज़ी कार्यो के लिए,
अहमद मियां अशरफी तंज़ीम, डॉ अज़ीज़ खान, तालीम के लिए , मरहूम सैयद इक़रार मियां का अवार्ड उनके बेटे को दिया गया
सोवेनिर 2022 का विमोचन किया गया
हिंदुस्तान के मुख्तलिफ खानकाहों के सज्जादानशीन ने शिरकत की जिसमे हज़रत अल्लामा मौलाना सैय्यद मोहम्मद अबुबक्कर शिबली मियां, हज़रत सैय्यद बाबर अशरफ साहब अशरफ मियां,शाह फैज़ान रिज़वी, दरगाह बरखुरदारिया, फजलुर्रहमान लखनऊ, हसीन मियां, शाह अब्दुल रहमान चिश्ती मैनपुरी, शाह ज़ाकिर हुसैन दायरे शाह नईमी, व आदि लोग मौजूद रहे । उर्स के समस्त प्रोग्राम में कोविड-19 का पालन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ नाते पाक से हुआ इस अवसर पर सय्यद रिज़वानुल्लाह मोहम्मद शुऐब, मौलाना इश्तियाक व दीगर लोगो, ने अपनी मधुर आवाज़ में नात पाक पढ़ कर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया
*रुदौली बाब है ऐ दोस्तों फ़ैज़ाने कलियर का*
*यहाँ से फौज मिलता है हमे अजमेर व संजर का*
उक्त कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमैन जब्बर अली, डॉ निहाल रज़ा, हाजी अमानत अली, डॉ अनवर खां, डॉ सय्यद ताज़ीम हैदर, इंजीनियर महबूब आलम, सय्यद रिजवान उल्लाह, मौलाना इश्तियाक क़ादरी, मोहम्मद आरिफ़, गंगा दिवेदी, इं० सरफ़राज़ नसरुल्लाह, चौधरी नूरुद्दीन सिद्दीकी, नौमान सिद्दीकी, अली मियां, शाह फारूक़ अहमद, सय्यद सलमान बिन अहमद क़ादरी तारिक़ मियां, सय्यद हुमायूं कबीर, मोहम्मद आफाक रज़वी, मालिक हाफिज़ सबाउद्दीन, शाहिद सिद्दिकी, मोहम्मद शहीम, मास्टर मतीन, शाह अशर अहमद अश्शू मियां, मंसूर नावेद, ज़हूर, शादाब मोहम्मद सैफ शाह रेहान अहमद, सय्यद अरशद, सय्यद अब्दुल जलील रूमी, राईस खा शरीफ मोहम्मद असलम, अतीक खां शाह आमिर तबरेज़ अहमद फ़ारूक़ी, काज़ी इबाद शकेब , नबीउल्लाह, हस्सान अहमद किदवई, सय्यद अब्दुल जलील रूमी, शाह फ़ैज़ी अहमद, फ़ैज़ अहमद, चौधरी रज़ा मियां, सय्यद बदर मियां, ऐनान मसूद अंसारी, यासिर कलीम अंसारी, शाह तालिब अहमद, बाबर रज़ा, आफ़ताब अहमद, शाह इक़बाल अहमद, शाह फरीद अहमद, सईद अहमद, शाह सालिम अहमद, हाफ़िज़ मोहम्मद सलीम, मौलाना शहरआलम आदि ने शिरकत की |
पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा जिसमे किला चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव, कोतवाल रुदौली शशिकांत यादव अपने पूरे दल के साथ मौजूद रहे

  • सुधीर बंसल ब्यूरो चीफ अयोध्या

About Anuj Jaiswal

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply