जनपद बहराइच के तहसील नानपारा अंतर्गत नगरपालिका नानपारा आए दिन चर्चा का विषय बना होता है,
देश के नन्हे-मुन्ने बच्चों अर्थात देश के भविष्य कहे जाने वाले बालकों के लिए सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं भविष्य संवारने के लिए लागू किये जाते हैं किंतु पूर्ण रूप से योजनाओं को सफल ना होने देने में कहीं ना कहीं जिम्मेदार ही अपनी जिम्मेदारी से मुकरने लगते हैं,
बाल श्रम करवाना अपराध है वही नगरपालिका अंतर्गत कई बार ऐसा हो चुका है कि स्टेशन रोड के तरफ नाबालिक बच्चे से झाड़ू लगवाया जा रहा है सफाई कार्य नाबालिक बच्चे से कराया जा रहा है यदि नन्हे मुन्ने बच्चे झाड़ू लगाएंगे सफाई कार्य ही करते रहेंगे तो कब पढ़ेंगे और अपना भविष्य संवारेएंगे!
रिपोर्ट:-अनुराग शर्मा
विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक