Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

दोनों जनपदों के सभी विधान सभा सीटों को जीतेगी सपा : यासिर शाह

कार्यकर्ता सचेतक शिविर का हुआ आयोजन


एम.असरार सिद्दीकी
नानपारा/बहराइच। बूथ कार्यकर्ताओं के बल पर ही आगामी 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा जायेगा। यह बातें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के युवा पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार यासिर शाह ने कार्यकर्ताओं में प्राण फूंकने की मुहिम का श्रीगणेश करते हुऐ नानपारा विधान सभा के पार्टी कार्यकर्ता सचेतक शिविर स्थित गोल्डेन पाल्मस पैलेस नानपारा में कहीं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक दिलीप वर्मा व वर्तमान विधायका भाजपा श्रीमती माधुरी वर्मा के सपा में शामिल होने से जनपद बहराइच की सात सीट ही नही बल्कि पड़ोसी जनपद श्रावस्ती की भी दोनों सीटों को हम जिताकर मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा बूथ प्रभारी व सदस्य की मेहनत से ही प्रत्याशी चुनाव में विजय प्राप्त करता है। उन्होंने पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा को बैठक में सेक्टर व बूथ प्रभारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर बधाई दी। बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य रूप से मौजूद पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अपराधिक घटनाओं से पूरा प्रदेश भरा हुआ है। प्रदेश के कोने-कोने में लूट, हत्या, डकैती, चोरी व दुष्कर्म की घटनाओं का बोलबाला है। प्रदेश में अपराधों का मेला लगा हुआ है। प्रदेश सरकार का अपराधियों पर अंकुश नहीं है। जिससे अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं। ताबड़तोड़ अपराधो के कारण प्रदेश का हर नागरिक डरा व सहमा हुआ है। रोजगार छिन गया है पढा लिखा बेरोजगार युवा वर्ग सड़कों पर लाठियां खा रहा है। नौकरियां गायब हो गयी हैं। किसान परेशान है, दलितों, अल्पसंख्यकों व पिछड़ों के साथ हत्याचार हो रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष रामहर्ष यादव ने कहा भाजपा बौखला गयी है। 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का परचम फहरेगा और अगले मुख्यमंत्री मा0 अखिलेश यादव होंगे यह हम नही बल्कि पूरे प्रदेश की जनता उन्हें मुख्यमंत्री मान चुकी है। कार्यक्रम के सम्बोधन में पूर्व ब्लाक प्रमुख मो0 रफी ने कहा कि हमारा लक्ष्य नानपारा विधान सभा से मा0 माधुरी वर्मा जी को लगभग एक लाख वोटों से जिताने का है। पूरे विधानसभा के 42 सेक्टरों व 398 बूथों के प्रभारी बाईस में बाइसिकिल के मुहिम पर तन-मन-धन से क्षेत्र में जुट गये हैं। वहीं भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुये हरिश्चंद्र वर्मा ने कहा भाजपा सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है, 2022 में प्रचण्ड बहुमत से सपा सरकार बनायेगी। इस अवसर नानपारा विधायक श्रीमती माधुरी वर्मा ने कार्यक्रम में आये हुये सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्ति किया। संचालन डॉ0 तनवीर ने किया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा, कांग्रेस व बसपा पार्टी से त्यागपत्र दे कर हजारों की संख्या में लोगों ने मुख्य अतिथि यासिर शाह के समक्ष समाजवादी पार्टी में आस्था जताते हुये शामिल हुये जिसमें मुख्य रूप से पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष ब्लाक नवाबगंज जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा हरिश्चंद्र वर्मा, अध्यक्ष प्राधान संघ आनंद पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज जायसवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ हाजी मो0 अनवर, नानपारा नगर पालिका चेयरमैन अब्दुल मुईद खां, मो0 शरीफ खां, आदेश अग्रवाल सहित दर्जनो ग्रामों के प्रधानगण रहे और अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर, अब्दुल मन्नान, जफर उल्लाह खां बंटी, कर्मराज वर्मा, कन्हैया लोधी, बालकेश यादव, पप्पू यादव, मो0 असलम, ग्राम प्राधान फौजदार वर्मा, हाजी अंसार अहमद उर्फ भगोले, नसीबुन्निशा सहित काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

About CMD NEWS

Check Also

बहराइच उत्तर प्रदेश – नवाबगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत नव्वागाँव में भ्रष्टाचार का बोलबाला, विकास की राह में भ्रष्टाचार है अड़चन

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव   बहराइच- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नवाबगंज विकास खण्ड …

Leave a Reply