बलहा विधानसभा विधायक की बड़ी उपलब्धी
दिव्यांगों के साइकिल पाते ही खिल उठे चेहरे।
महेश तिवारी ।। सीएमडी न्यूज़
बहराइच।। विकासखंड मिहींपुरवा के तहसील परिसर में आए सभी सूची के मुताबिक विकलांग लाभार्थियों को ट्राई साइकिल एवं कान की मशीन वितरण किया गया ।
वितरण समारोह की मुख्य अतिथि बलहा विधानसभा विधायक श्रीमती सरोज सोनकर रहीं एवं ग्रामसभा गोपिया के प्रधान प्रतिनिधि श्री रामप्रीत वर्मा उर्फ लोधे, बलहा विधानसभा विधायक एवं जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे श्री आलोक कुमार जिंदल जी, एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल एवं कान की मशीन को पाते ही खिल उठे चेहरे बलहा विधानसभा विधायक को दिया आशीर्वाद ,उक्त ट्राई साइकिल में सबसे ज्यादा गोपिया के काफी लाभार्थियों को लाभ मिला। जिनके नाम दिव्यांग सूची में नहीं थे उनका नाम सूची में शामिल किया गया, एवं मौजूद सूची से सभी दिव्यांगों को साइकिल कान की मशीन प्रदान की गई।