Breaking News
Home / Uncategorized / चाहे आंख फोटो या टूटे हाथ वजीरगंज पुलिस लिखती है सिर्फ एनसीआर
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

चाहे आंख फोटो या टूटे हाथ वजीरगंज पुलिस लिखती है सिर्फ एनसीआर

दिनांक 29-12-2021 गोंडा

25 दिसंबर 2021 को गायत्री देवी पत्नी राम मंजूर शुक्ला निवासी बड़कुँइया थाना वजीरगंज ने थाने पर तहरीर दिया कि सुरेश दत्त शुक्ला पुत्र शीतला शरण शुक्ला ,आलोक कुमार शुक्ला पुत्र सुरेश दत्त शुक्ला, प्रमोद कुमार शुक्ला पुत्र महेश्वरी प्रसाद शुक्ला एवं अन्य अज्ञात 50 व्यक्ति निवासी गण उपरोक्त के द्वारा 25 दिसंबर को दोपहर 2:15 बजे गाटा संख्या 424/. 0.02 9 हेक्टेयर स्थित ग्राम बड़कुँइया , परगना महादेवा तहसील तरबगंज थाना वजीरगंज जिला गोंडा जो प्रार्थिनी के पति के नाम दर्ज कागजात है वह कई वर्षों से काबिज व दाखिल चले आ रहे हैं जिसमें स्थित आम के दस पेड़, नींबू ,लीची , कटहल व चारा काटने की मशीन ,हैंड पंप ,सोलर लाइट, नादा -चरनी व अन्य घरेलू सामान थे जिसका विपक्षी गण जोकि बहुत सर्कस व गिरोह बंद व्यक्ति हैं एक राय होकर अपने स्वराज ट्रैक्टर 9.63 वाहन संख्या यूपी 43-AP- 9016 द्वारा जबरन जुताई करके व तोड़फोड़ करके नष्ट कर दिए घटना के समय विपक्षी संख्या 1 अपने हाथ में लाइसेंसी बंदूक लहरा रहे थे तथा विपक्षी संख्या दो अपने हाथ में लिए अवैध कट्टे से डरा धमका रहे थे मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां दे रहे थे प्रार्थिनी की लड़की दीपा वीडियो बना रही थी ऐसे में उसके कनपटी पर कट्टा लगाकर कहा वीडियो डिलीट कर दो वरना जान से मार दूंगा घटना 25 दिसंबर को ही पहले सुबह 7:30 बजे प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के लड़कों को लाठी-डंडे व हॉकी से मारा गया था जिसमें 4 लोगों को चोटे आई तथा प्रार्थिनी को मारते मारते विपक्षी गण द्वारा निर्वस्त्र कर दिया गया और जब प्रार्थिनी अपनी इज्जत बचाने घर में भागी तो विपक्षी संख्या 1व2 ने घर में घुसकर भी प्रार्थिनी को मारा चारों चोटहिल थाने गए जिस पर थाना वजीरगंज ने एनसीआर संख्या 257 /2021 धारा 323 , 504 आईपीसी का मुकदमा लिख कर इतिश्री कर दी । जब थाना अध्यक्ष वजीरगंज से वार्ता किया गया तो उन्होंने कहा कि जिस तरह का तहरीर हमको दिया गया हमने उसी प्रकार मुकदमा पंजीकृत कर दिया ।

सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज

 

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply