Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / गौशाला में जानवरों को हरा चारा खिलाने में ग्राम प्रधान को हो रही बहुत परेशानी।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गौशाला में जानवरों को हरा चारा खिलाने में ग्राम प्रधान को हो रही बहुत परेशानी।

गौशाला में जानवरों को हरा चारा खिलाने में ग्राम प्रधान को हो रही बहुत परेशानी।
सी एम डी न्यूज// अरविंद अवस्थी (ब्यूरो चीफ) 
सीतापुर।।  विकास खंड सकरन सांडा के ग्राम पंचायत किरतापुर के गौशाला में प्रधान राजेंद्र कुमार प्रधान प्रति निधि् से मीडिया कर्मी अरविंद अवस्थी ने प्रधान से पूछने पर उन्होंने कहा जिस हिसाब से हमारी गौशाला में जानवर है उस हिसाब से गौशाला में कर्म चारी कम है इसलिए जानवरों को हरा चारा न मिलने से जानवर कमजोर हो गये है गौशाला में हरा चारा काटने वाली मशीन की बहुत बड़ी आवश्यकता है मशीन के न होने से जानवरों को हरा चारा खिलाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मैंने ने इसकी लिखित सूचना खंड विकास अधिकारी को दी थी। परन्तु अभी तक इस विषय पर खंड विकास अधिकारी रजनीश कुमार शुक्ल जी ने कोई ध्यान नहीं दिया है।
जिससे गौशाला में हरा चारा न खिलाने से जानवरों की हालत बिगड़ती जा रही है।

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply