हाईवे पर खड़े वाहनों से सामान की चोरी करने वाले तीन अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सर्वेश कुमार त्रिपाठी// सीएमडी न्यूज़
बस्ती।। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राधेश्याम राय व प्रभारी स्वाट राजकुमार पाण्डेय मय टीम द्वारा चैनपुरवा ओवर ब्रिज के पास से समय करीब 08.30 बजे अभियुक्तगण अजय साहनी उर्फ खदेरु पुत्र रामदयाल साहनी निवासी डिहवा बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर, विष्णु निषाद पुत्र रामसाँवर निषाद निवासी तेनुहारी थाना गीडा जनपद गोरखपुर, गोपाल कुमार पुत्र सुखई कन्नौजिया निवासी केसवपुर थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 02 अदद नाजायज तमन्चा, कारतूस व चाकू बरामद किया गया।
अभियुक्तों की निशानदेही पर चैनपुरवा पाण्डेय बाजार मार्ग के बाये तरफ बने कटरे के झाड़ियों से दो पेटी 96 पैक बंटी गोल्ड रम, व 16 ली0 फार्चुन सरसो का तेल बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय रवाना किया गया । अभियुक्तों के ऊपर पहले से 2 दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज है |
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राधेश्याम राय,स्वाट टीम प्रभारी राज कुमार पाण्डेय,SSI योगेन्द्र नाथ थाना कोतवाली जनपद बस्ती,चौकी प्रभारी पटेल चौक सर्वेश कुमार थाना कोतवाली जनपद बस्ती,चौकी प्रभारी बड़ेबन मुनीन्द्र त्रिपाठी थाना कोतवाली जनपद बस्ती,हे0का0 अमरेश राय, हे0का0 देवेन्द्र यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती,हे0का0 राकेश यादव, हे0का0 राकेश कुमार, का0 रविशंकर शाह, का0 धीरज यादव स्वाट टीम बस्ती रहे ।