Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / खबर का हुआ असर डूहवा मिश्रा में वितरण शुरू हुआ राशन वितरण की तिथि बढ़ी: जिला पूर्ति अधिकारी।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

खबर का हुआ असर डूहवा मिश्रा में वितरण शुरू हुआ राशन वितरण की तिथि बढ़ी: जिला पूर्ति अधिकारी।

खबर का हुआ असर डूहवा मिश्रा में वितरण शुरू हुआ राशन वितरण की तिथि बढ़ी: जिला पूर्ति अधिकारी।

अवनीश कुमार मिश्रा// सीएमडी न्यूज़
बस्ती।।   शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार राशन व अन्य वस्तुओं का वितरण इस माह तेईस दिसम्‍बर तक किया जा रहा है। पहले यह वितरण बीस दिसम्‍बर तक ही किया जाना था, जिसे अब इस माह के लिए बढ़ा दिया गया है। कार्डधारकों को गेहूं, चावल के साथ-साथ नमक, रिफाइन्ड आयल एवं चना का निःशुल्क वितरण एक साथ किया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि प्रथम चक्र की वितरण तिथि बीस दिसम्‍बर से बढ़ाकर तेईस दिसम्‍बर तक कर दिया गया है। कुछ ग्राम पंचायतों में नेफेड द्वारा नमक की आपूर्ति नहीं की गयी थी, जिसके कारण वितरण प्रारम्भ नहीं हो सका था। आज जनपद के सभी गोदामों में नमक की अवशेष मात्रा प्राप्त हो गयी है तथा उसकी निकासी सभी उचित दर विक्रेताओं को कराया जा चुका है। सभी लाभार्थी 22 व 23 दिसम्‍बर को सभी पांचों वस्तुयें अपने उचित दर विक्रेता से अनिवार्य रूप से लेवें।
उन्होंनेे बताया कि सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि 22 व 23 दिसम्‍बर को अनिवार्य रूप से अपनी दुकानें प्रातः 06 बजे से सांय 05 बजे तक खुली रखेगें तथा पांचो वस्तुयें गेेहूं, चावल, नमक, रिफाइन्ड आयल एवं चना का निःशुल्क वितरण एक साथ किया जाये। वितरण अभिलेख अनिवार्य रूप से तैयार किये जायें जिस पर उपभोक्ता / कार्डधारक से हस्ताक्षर दर्ज कराया जायेगा।
डीएसओ श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की सूची में सम्मिलित समस्त उपभोक्ता सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से अपनी अपनी आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करें, यदि कोई उचित दर विक्रेता आवश्यक वस्तुएं नही देता है तो अपनी तहसील में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी एवं क्षेत्रीय खाद्य से शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक को वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने बताया कि समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि वह अपनी राशन की दुकान खुली रखेगें तथा कार्डधारकों को समस्त सूचनाओं से अवगत करायेगें एवं निर्देशों का अनुपालन करते हुये व्यवस्था बनाते हुये वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। कार्डधारकों को टोकन सिस्टम से खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाएंगे, जिससे दुकानों पर भीड़ न लगें।

About Anuj Jaiswal

Check Also

बहराइच – बलहा का ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में, महीनो से लटकता ताला

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बलहा, बहराइच – ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई जिला बहराइच के …

Leave a Reply