Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / त्रुटियों को सुधारकर सभी किसानों को मिले किसान सम्मान निधि योजना का लाभ: संजय प्रताप जायसवाल।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

त्रुटियों को सुधारकर सभी किसानों को मिले किसान सम्मान निधि योजना का लाभ: संजय प्रताप जायसवाल।

त्रुटियों को सुधारकर सभी किसानों को मिले किसान स

राज कुमार पाण्डेय //CMD न्यूज़

बस्ती।।  रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने नियम 301 के तहत सरकार का ध्यानाकर्षण करते हुये किसान सम्मान निधि योजना के पात्र लार्भािर्थयों की त्रुटि सुधारकर उन्हें योजना से जोड़े जाने का आग्रह किया है।
विधायक संजय ने कहा है कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है। ऑन लाइन किसान सम्मान निधि का फार्म भरते समय कुछ किसानों के प्रपत्रांे में खामियों के कारण वे सुविधा से वंचित है। तहसील स्तर पर सुधार की व्यवस्था न होेने के कारण डाटा सुधार के लिये उन्हें जिला कृषि अधिकारी कार्यालय जाना पड़ता है। त्रुटियों को सही कराये जाने के बावजूद पोर्टल पर डाटा अपडेट होने में महीनों लग जा रहे हैं। कई ऐसे किसान हैं जिनको ऑन लाइन सही डाटा भरने के बाद भी किसान सम्मान निधि की एक भी किश्त नहीं मिली। इससे किसान योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं। विधायक ने कहा कि एक कमेटी गठित कर तहसील स्तर पर किसान सम्मान निधि में ऑन लाइन डाटा सुधार की व्यवस्था बनाई जाय और उसे वेबसाइट पर अपलोड करा दिया जाय सभी किसानों को इस महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके।यह जानकारी विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।

About Anuj Jaiswal

Check Also

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे, नगदी व आभूषण बरामद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध …

Leave a Reply