मुदस्सिर हुसैन।। CMD NEWS
मवई अयोध्या – पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवरा में शिक्षा विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें मवई ब्लाक के सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रुदौली विधायक राम चंद्र यादव मौजूद रहे।विधायक राम चन्द्र यादव व खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में कबड्डी, लम्बीकूद, गोला फेंक, दौड़, खो-खो आदि खेल का आयोजन हुआ।
विधायक ने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कार भेंटकर सम्मानित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य कर उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि खेल से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। इसके साथ ही बच्चों में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति बढ़ती है।उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए बेहतर मंच प्राप्त होता जिसमें वे अपना दमखम लगाकर आगे बढ़ते हैं। इससे उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना भी जागृत होती है। इससे उनमें आगे बढ़ते रहने के लक्ष्य का निर्धारण होता है। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आरिफ खान,प्राथमिक शिक्षा संघ संयोजक देवेंद्र प्रताप सिंह,मंजेश मौर्या,जूनियर संघ के अध्यक्ष मो कलीम,निर्मल शर्मा,एहतराम हुसेन खां,प्रधान विक्रम यादव,संत शरण सिंह,जोगेंद्र यादव,गौरव शुक्ल,राजेश यादव,राम दुलारे अवस्थी,अरविंद यादव,अश्वनी यादव,भीम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।