Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / BAHRAICH:उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किये गये जनपद के बी.आर.पी. शिक्षक
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BAHRAICH:उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किये गये जनपद के बी.आर.पी. शिक्षक

बहराइच 12 जून। मिशन शिक्षा कायाकल्प ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम की समीक्षा एवं नवीन शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए तैयार की गयी कार्ययोजना की समीक्षा तथा उत्कृष्ट शिक्षकों, डी.आर.पी. एवं बी.आर.पी. शिक्षकों का सम्मान समारोह हेतु विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व बीएसए एस.के. तिवारी ने प्राथमिक विद्यालय टेंडवा अल्पि मिश्र के शिक्षक शिव कुमार चौधरी समेत बी.आर.पी. अध्यापकों को प्रशस्ति प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। 

बैठक के दौरान मिशन शिक्षा कायाकल्प अन्तर्गत जनपद के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1, 2, 3 एवं 5 के छात्र-छात्राओं में भाषा और गणित विषय की दक्षता को बढ़ाने के लिए संचालित किये गये ग्रेडेड लर्निग कार्यक्रम का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया तथा प्रथम स्टेट टीम से आये हुए एम.एम.ई. टीम के सदस्य संजय प्रजापति ने कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त होने वाले उत्साहवर्धक परिणामों के ब्लाकवार डेटा को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत करते आवश्यक जानकारी प्रदान की। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री चैहान ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे प्रायः कमज़ोर समुदायों से आते है इसलिए हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि उन्हें उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करें ताकि बच्चों व उनके परिवारों का सर्वांगीण विकास हो सके। श्री चैहान ने शिक्षकों के कार्य की सराहना करते हुए अग्रिम शिक्षण सत्र के लिए शुभकामनाएं दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी ने विश्वास दिलाया कि नये शिक्षासत्र 2019-20 में पूर्व शिक्षा सत्र की कमियों को दूर करते हुए बहराइच को प्रथम स्थान दिलाये जाने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा, जिला समन्वयक प्रशिक्षण प्रदीप कुमार पाण्डेय, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक शिवभान सिंह, संजय प्रजापति, बृजेश यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजलाल, अमित श्रीवास्तव, उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी, आशीष कुमार सिंह, समस्त संकुल प्रभारी व ब्लाक सह समन्वयक सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply