नानपारा नगर में मार्केट की सड़कों पर अतिक्रमण हटाया गया और सफाई अभियान चलाया गया जिसमें छोटी छोटी सड़कें काफी खुली और चौड़ी दिखने लगी और आने जाने वाले जनता को और वाहन को काफी राहत मिली,
इससे पूर्व में कई बार अतिक्रमण प्रशासन द्वारा हटवाया गया है लेकिन हर बार कुछ ही दिनों के अंदर दोबारा अतिक्रमण हो जाता है जिस समय अतिक्रमण हट रहा था उस समय आसपास खड़े नगरवासी बातें कर रहे थे कि जल्द ही दोबारा अतिक्रमण एवं स्वच्छता का राज होगा अब देखना है कि प्रशासन इस दिशा में कौन से उचित कदम उठाती हो!
रिपोर्ट:मोहम्मद इरशाद
विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक