कलेक्ट्रेट पहुंच एडीएम को सौंपा पाँच सूत्रीय मांगपत्र।
एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच। जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम नरायन मिश्रा की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने बैठक की। बैठक में शाहजहांपुर समेत अन्य जिलों में हुई घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। तत्पश्चात् अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला।
शाहजहांपुर जिला न्यायालय परिसर में दो दिन पूर्व अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में बुधवार को अधिवक्ताओं ने सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन समूह के साथ नारे बाजी करते हुऐ कलेक्ट्रेट पहुँच कर एडीएम बहराइच को पाँच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
प्रदेश बार काउंसिल ने हत्याकांड के विरोध में 20 अक्टूबर को न्यायिक कार्य से विरत रहने और विरोध प्रदर्शन करने का सभी जनपदों के बार एसोसिएशनों से आह्वान किया था। इस दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने पीड़ित के परिवार को राहत देने के साथ ही अधिवक्ताओं के हित में सुरक्षा को लेकर सरकार को फैसला लेने को कहा है। अधिवक्ताओं की मांग थी कि उनके साथ होने वाले अन्याय को लेकर काफी अरुचि दिखाई जाती है। ऐसे में कुछ भी हादसे अधिवक्ताओं के साथ हों तो सरकार को उनके हित में कड़े कदम उठाने चाहिए।
इस आह्वान पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम नरायन मिश्रा की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने बैठक की। अधिवक्ताओं ने प्रदेश में उनके साथ बढ़ती घटनाओं को लेकर आक्रोश जताया। अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को प्रदेश में लागू करने और कचहरी परिसर में असलहा लेकर प्रवेश करने वालों पर प्रतिबंध लगाने की पूरजोर मांग की।
इसके साथ ही मृतक अधिवक्ता के परिजनों को 50 लाख रुपया मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की प्रदेश सरकार से अपील की है। विरोध -प्रदर्शन करने वालों में बार एशोसिएशन के महामंत्री प्रमोद कुमार आजाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, मध्य उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा व अभिमन्यु सिंह, ट्रेजरार मो0 उमर खान, संयुक्त मंत्री संतोष कुमार शर्मा व शाषी परिसद के सदस्य अबुल लैश व उमेश कुमार पाण्डेय, संघ वरिष्ठ सदस्य राम छबीले शुक्ला,पूर्व अध्यक्ष महेंद्र पाल श्रीवास्तव, सुहेल इकबाल खान, अनुज पटेल, रामतेज यादव, मो0 इब्राहीम, राम अचल सिंह सेंगर, मो0 इरफान, देवेंद्र प्रशाद पाण्डेय, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, गया प्रशाद मिश्रा, बी.ड़ी. वर्मा व दीपक दीक्षित, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद शरीफ आदि सैकड़ों संघ के अधिवक्तागण मौजूद रहे।