सीएमडी न्यूज़ नानपारा
कृष्णा गोपाल
सहारा इंडिया रीजन कार्यालय नानपारा में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें नानपारा सेक्टर के समस्त कर्तव्य योगी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए जिसने वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव एवं आलोक विश्वकर्मा मसूद अली ने मीटिंग में यह निर्णय लिया गया की जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर एवं मुख्यमंत्री जनता दरबार में सहारा इंडिया परिवार का एक दल ज्ञापन देने के लिए जाएगा जिसमें सहारा इंडिया रीजन कार्यालय नानपारा में जो समस्या पेमेंट को लेकर बनी हुई है और वहां का कार्यकर्ता वहां का जमा करता सभी यह आस लगाए बैठे हैं कि हम अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा का भुगतान कैसे हो सहारा इंडिया के भुगतान से किसी की शादी रुकी हुई है कोई बीमार है इतनी जमा कर्ताओं की मृत्यु हो चुकी है और तरह तरह की परेशानी से लोग परेशान हैं सहारा इंडिया सभी ऑफिस स्टाफ एवं ऊपर का अधिकारी मौन है या गायब हैं अपनी अपनी जवाबदेही से ऐसे में कार्यकर्ता अलग परेशान है जमा करता अलग परेशान है और इस परेशानी में कितने कार्यकर्ता अपनी रोजी-रोटी खो चुके हैं एक एक रुपए के लिए परेशान हैं उनकी हालत ऐसी हो गई है कि खाने को लाले पड़ गए हैं ऐसे में अपने रीजन कार्यालय नानपारा में रीजनल वर्कर महोदय को एक ज्ञापन दिया गया था उसमें सिर्फ आश्वासन ही मिला कि जब पैसा आएगा तब हम आप का भुगतान कर देंगे के बाद मैं उप जिला अधिकारी को भी एक ज्ञापन दिया गया था ऐसे में गरीब तत्काल के लोग का पैसा जमा हुआ है
इस मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है की सहारा इंडिया की तरफ से जल्द से जल्द सभी का भुगतान कराने की प्रक्रिया चालू करें और लोगों का भुगतान हो सके
जिसमें रामशरण वर्मा रशीद अहमद रियाज अंसारी रवि गुप्ता शहजाद अली रियासत अली बाबूलाल वर्मा शाहिद अली मुरारी लाल वर्मा रहमत अली लोकनाथ पांडे परमेश्वर दयाल साहू आज्ञा राम रामगोपाल उपाध्याय शत्रुघन वैश्य अमित कुमार आरिफ शमशाद और बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे