सम्मान अफरोज के ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर पहुंचे श्रावस्ती
हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन, रनवे, पार्किंग, विश्राम कक्ष एवं एक्सरे मशीन आदि का किया निरीक्षण
सम्मान अफरोज खान ने व्यक्त किया ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज कुमार
श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश अल्प संख्यक आयोग के सदस्य सम्मान अफरोज खान ने पांच सितम्बर को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में मुलाकात कर श्रावस्ती हवाई अड्डे के संचालन की मांग की थी। जिसके बाद दिल्ली से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर एवं कुशीनगर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सहायक जनरल मैनेजर ने श्रावस्ती पहुंच कर हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन, रनवे, पार्किंग, विश्राम कक्ष एवं एक्सरे मशीन आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अल्प संख्यक आयोग के सदस्य सम्मान अफरोज खान भी मौजूद रहे। इस दौरान जनरल मैनेजर ने जल्द हीं हवाई अड्डे के संचालन की बात कही। आपको बता दें कि पांच सितम्बर को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपे गए पत्र में श्री सम्मान ने कहा था कि श्रावस्ती अंतरराष्ट्रीय पर्यटन एवं तीर्थ स्थल है। जहां पर देश विदेश के लाखों पर्यटक प्रति वर्ष श्रावस्ती भ्रमण पर आते हैं। साथ हीं श्रावस्ती नेपाल राष्ट्र की खुली हुई सीमा से सटा हुआ जनपद है। जहां पर बेरोक-टोक आवागमन बना रहता है। ऐसे में पर्यटकों की सुविधा एवं देश की सुरक्षा आदी दृष्टि से श्रावस्ती में स्थित हवाई अड्डा अति महत्वपूर्ण है। मगर दशकों पूर्व निर्मित इस हवाई अड्डे का संचालन अभी तक नहीं किया जा सका है। इसके अलावा श्री सम्मान ने श्रावस्ती हवाई अड्डे को बौद्ध सर्किट के सभी हवाई अड्डे/हवाई पट्टी एवं देश प्रदेश की राजधानी में स्थित हवाई अड्डों से जोड़ने की भी मांग की थी। जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर एवं कुशीनगर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सहायक जनरल मैनेजर द्वारा श्रावस्ती हवाई अड्डे के निरीक्षण के बाद सम्मान अफरोज खान ने सोशल मीडिया पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया है।