Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / सल्टौआ ब्लॉक में सरकार के शासनादेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सल्टौआ ब्लॉक में सरकार के शासनादेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां

ब्लाक में शासनादेश नहीं मन का आदेश होता है

सचिव और एडीओ पंचायत बेसहारा औरत का लगवा रहे हैं चक्कर

अवनीश कुमार मिश्रा CMD News Basti

बस्ती जनपद के सल्टौआ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत केवटाखोर के परसौना गांव की विधवा महिला कृष्णावती पाल पत्नी स्वा. रामजीत पाल का कहना है कि मेरे पति का covid 19 हो जाने के वजह से उनका इलाज़ काफी दिनों तक करवाया गया जिसमे हमारा काफी पैसा भी खर्च हुआ और वो बचे नहीं ।
और रिपोर्ट के तौर पर मेरे पास सिटी स्कैन , एंटीजन रिपोर्ट है जो कि पंचायत सहायक भर्ती के शासनादेश में इसकी बरियता दी गई है और ग्राम पंचायत अधिकारी , ADO पंचायत अधिकारी सब अपने मनमानी की भर्ती प्रक्रिया कर रहे हैं और जब इनसे पूछा जाता है तो कहते हैं ऊपर से आदेश आया है कि केवल आरटी पीसीआर positive रिपोर्ट ही मान्य है।
कृष्णावती पाल का कहना है कि हम बेरोजगार हैं और मेरे दो लड़की एक लड़का है जो कि उनका पालन पोषण मेरे ऊपर ही अब निर्भर है सरकार के द्वारा एक रोजगार मिलने वाला था तो यह भी कर्मचारियों के द्वारा हमसे छीना जा रहा है ।
उन्होंने कहा है कि ब्लॉक के अधिकारियों के द्वारा ना सुने जाने पर मैं मुख्य विकास अधिकारी बस्ती को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्ष जांच कर भर्ती किया जाए

About CMDNEWS

Check Also

Teachers day- अध्यापक व छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मनाई जयंती

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव श्री रामलाल शर्मा विद्या मंदिर पकरा देवरिया नेवरिया रोड सिसवारा चौराहा बहराइच …

Leave a Reply