Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बदायूं- मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बदायूं- मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

विभाग में सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अंतर्गत असंगठित कर्मगार का करवाए पंजीयन।

बाल मजदूरी को रोकने के लिए सभी का सहयोग जरूरी
बदायूं

श्रम विभाग बदायूं के द्वारा आज दिनांक 25अगस्त 2021को ब्लॉक दातागंज के सभागार में श्रमिकों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी मे एक्शनएड /यूनीसेफ द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक महेंद्र सिंह के द्वारा बाल श्रम से बच्चों के होने वाले शोषण, उनके शारीरिक व मानसिक विकास में होने वाले प्रभाव की जानकारी दी गई। साथ ही उनसे अपील की बाल श्रम को रोकने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।और उन्होंने 6 से 14 साल तक के सभी बच्चों का अनिवार्य रूप से स्कूल में शत प्रतिशत नामांकन कराने को लोगों को प्रेरित किया l साथ ही उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा बोर्ड की जानकारी देकर पंजीयन करवाने पर ज़ोर दिया। एडीसी कमलेश कुमारी के द्वारा मिशन शक्ति अभियान के उद्देश को बताते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही टोल फ्री नंबर 181, 1090, 101, 102, 108 112, 1098 की विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही ये भी बताया गया ज़रूरत पड़ने पर इन नंबर पर सूचना दे कर सहायता ले सकते है। बेटे और बेटी में कोई भेद भाव न करे, बेटियों को भी बेहतर शिक्षा दे। डीसी महेंद्र सिंह के द्वारा असंगठित कर्मकार के अंतर्गत श्रमिकों का पंजीयन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत 45 प्रकार के श्रमिकों का पंजीयन किया जाता है जैसे धोबी, मोची, माली, नई, बुनकर, कपड़ा बुनने वाले कर्मकार, ठेला चलाने वाले कर्मकार, फुटपाथ व्यापारी, ऑटो चालक, सफाई कामगार, रसोईया खेतिहर मजदूर आदि लोग इसमें पात्र है। जिसका पंजीयन जन सेवा केन्द्र के माध्यम से होता है। पंजीयन शुल्क 10/- व 5 वर्ष का अंशदान 50/- एक मुश्त 60/- देय होगा। सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अंतर्गत कामगारों को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिया जाएगा। श्रमिक अपना आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, एक फोटोग्राफ, स्व प्रमाण पत्र के साथ नजदीकी जन सेवा केन्द्र से करवा सकते है।उन्होंने विभाग द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं जैसे संत रवि दास शिक्षा सहायता योजना, मेधावी छात्र शिक्षा सहायता योजना, मृत्यु, विकलांगता एवं अंत्येष्ठि, कन्या विवाह, शिशु हित लाभ आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। निर्माण श्रमिक के पंजीयन की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। तथा लोगों से अपेक्षा कि गई की वह अपने पंजीयन इसमें करवाए व ग्राम प्रधान अपने ग्राम के लोगों को जागरूक करके उनके पंजीयन करवाए। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। गोष्ठी में 45लोग उपस्थित रहे।
बदायूं से हरि शरण शर्मा

About cmdnews

Check Also

अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक

रिपोर्ट आशीष सिंह  अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक   …

Leave a Reply