Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / अम्बेडकर नगर / बंधुआ मजदूरों के मुद्दे पर भट्ठा मालिक ने नकारा,जिलाधिकारी से लगाई गुहार गिरफ्तार:AMBEDKAR NAGAR
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बंधुआ मजदूरों के मुद्दे पर भट्ठा मालिक ने नकारा,जिलाधिकारी से लगाई गुहार गिरफ्तार:AMBEDKAR NAGAR

भट्ठा मालिक न्याय के लिए डीएम से लगाई गुहार”—- भट्टा मालिक हरिशंकर मिश्र जिलाधिकारी अंबेडकरनगर से न्याय के लिए गुहार लगाई है। हुआ यह कि जनपद अंबेडकरनगर में जैतपुर थाना अंतर्गत प्रार्थी मेसर्स एच एस मिश्र ब्रिक फील्ड के नाम से सैदही में भट्ठे का संचालन किया जाता है। विगत 31 मई को दूरभाष पर सूचना मिलते ही कि भट्ठा मालिक एचएस मिश्र बंधुआ मजदूरों से काम करता है , के संबंध में उपजिलाधिकारी देवीदयाल बर्मा, क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर, इंस्पेक्टर जैतपुर दया शंकर सिंह, ने संयुक्त रूप से एचएस मिश्र ब्रिक फील्ड भट्ठे पर मय पुलिस सहित पहुंचे ।तत्काल 8 मजदूरों को जो एक ही परिवार के लगभग 6 महीने से काम करते थे उनके द्वारा बताया गया कि हमें 6 महीने से पैसा नहीं मिलता है ।बधुआ मजदूर की तरह काम भट्ठा मालिक हरि शंकर मिश्र करा रहे थे। हमको कहीं आने जाने नहीं दे रहे थे। जबकि आठो मजदूर इसके पहले दैनिक मजदूर के रूप में मेसर्स रन्नू ब्रिकफील्ड बंदी पुर पर कार्य कर चुके थे। भट्ठा मालिक को जब यह सब सूचना मिली तो उसने जिलाधिकारी अंबेडकरनगर को शपथ पत्र देकर बंधुआ मजदूरों के आरोपों का खंडन किया। उनका कहना है कि मजदूर हमारे ही जनपद के थाना बेवाना निवासी खुर्चा के सभी मजदूर आठो रहने वाले हैं और मैं भी इसी जनपद का भट्ठा मालिक हूं। लगभग जनवरी माह से यह हमारे भट्ठे पर मजदूरी करते थे ।इनको मैं बराबर हफ्ते में मजदूरी दे दिया करता था। और इसके पहले यह उक्त श्रमिक मेसर्स रन्नू ब्रिक फील्ड बंदीपुर में कार्य कर चुके हैं। इसलिए ये मजदूर बंधुआ मजदूरी की श्रेणी में नहीं आते ।प्रार्थी को जबरन रंजिशन फंसाया जा रहा है ।जबकि उक्त श्रमिकों के शिकायत के संबंध में प्रार्थी को को कोई भी जानकारी नहीं प्राप्त हुई । प्रार्थी हरिशंकर मिश्र का कहना है कि हम एक सम्मानित व्यक्ति हैं ।हमारा ऐसा स्वभाव कभी नहीं रहा है ।ये मजदूर हम पर जो आरोप लगा रहे हैं निराधार गलत है।

राजकुमार मौर्य की रिपोर्ट

About cmdnews

Check Also

करें योग, रहे निरोग : सुमन सिंह

21/06/2023

Leave a Reply