Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / पत्रकार समाज कल्याण समिति की मासिक बैठक सम्पन्न
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पत्रकार समाज कल्याण समिति की मासिक बैठक सम्पन्न

नियुक्ति पत्र देकर किया ससम्मानि

सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट अयोध्या

रूदौली/अयोध्या तहसील रूदौली क्षेत्र के अंतर्गत नगर में स्थित नगर पालिका परिषद के मीटिंग हॉल में रविवार को पत्रकार समाज कल्याण समिति इकाई रूदौली की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष अयोध्या तुफैल अहमद व प्रदेश सचिव सत्येंद्र पाण्डेय की सँयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हो गई। बैठक में दिलीप तिवारी ने कहा कि इस संगठन का मुख्य उद्देश्य है कि समाज मे निर्धन गरीब व असहाय व्यक्तियों की आवाजों/बातों को प्रशासन तक पहचान मेरा कर्तव्य है।यदि किसी गरीब परिवार के यहां बेटी की शादी हो तो हम सब मिलकर उनकी सहायता करेंगे। तो वही संजय यादव ने कहा कि समिति के सभी पदाधिकारियों सदस्यों का इंश्योरेंस करवाएगी इस पर विचार किया जा रहा है।उन्होंने इस भी कहा कि किसी भी समिति के किसी भी व्यक्ति को कोई कठिनाई होती है तो सभी लोग मिलकर उस व्यक्ती की सहायता के लिए कन्धे से कन्धा मिलाकर सदैव खड़े रहेंगे।मेरा उद्देश्य है कि सभी लोग एक परिवार की तरह कार्य करें।किसी को कोई भी समस्या हो तो उसको अवगत करवाये ताकि उसकी समस्या का समाधान हो सके।दूसरी ओर तहसील उपाध्यक्ष के पद पर रहे पत्रकार अलीम कशिश को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर पदोन्नति किया गया।बैठक से पूर्व जनपद से आये पदाधिकारियों को बुके व माल्यार्पण के स्वागत किया गया। तथा समिति के जुड़े नए/पुराने सदस्यों को नियुक्त पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर प्रदेश सचिव सत्येंद्र पाण्डेय तुफैल अहमद महानगर अध्यक्ष संजय यादव जिला महा सचिव दिलीप तिवारी मंडल उपाध्यक्ष जिला महामंत्री सुधीर बंसल जिला मंत्री दीपक बंसल पत्रकार अबुबकर खान धीरज साहू फतेह खान मैकूलाल मोहम्मद मुफीद मोहम्मद सद्दाम अबु तलहा मोहम्मद सऊद मोहम्मद हफीज यशपाल श्रीवास्तव मो0 रशीद मो0 सुब्हान कार्तिक मौर्य अंकुर पांडये सुनील पांडेय इश्तियाक अहमद सहित समिति के समस्त सदस्य व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

About cmdnews

Check Also

बहराइच- जनरेटर है तो लेकिन खराब सालो से…. कैसे चले सामुदायिक अस्पताल नानपारा की व्यवस्था?

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा में जनरेटेर सालो से खराब स्थित में …

Leave a Reply