Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / दो दिवसीय डे नाइट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

दो दिवसीय डे नाइट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

ब्यूरो चीफ आशीष सिंह की रिपोर्ट–

15/02/2021

नगर पंचायत जैदपुर के मोहल्ला महमूदपुर में स्व०चेयरमैन सिराज अहमद व छोटी शाह गुप्ता दो दिवसीय डे नाइट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि आगामी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के सम्भावित उम्मीदवार अबू उमैर अंसारी व शिव कुमार गुप्ता मास्टर मिनहाज के करकमलों द्वारा रविवार रात फीता काटकर किया गया। डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बी सी क्रिकेट क्लब व इलेवन ब्रदर्स के बीच खेला गया। जिसमें बी सी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में मात्र चालिस रन का लक्ष्य रखा। जवाब में इलेवन ब्रदर्स की टीम ने मात्र 5 ओवर में तीन विकेट खोकर विजय घोषित की। विजेता टीम को उमैर अंसारी द्वारा ट्राफी 8 हजार व रनर टीम को 5 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर उमैर अंसारी द्वारा शिव कुमार गुप्ता मिनहाज अंसारी व मो० आमीन दिनेश गुप्ता सलाहुद्दीन अंसारी सहित लोगों को माला व शाल पहनाकर उनको सम्मानित किया। टूर्नामेंट कमेटी के आयोजक सभासद सुफयान अंसारी हुरेरा शुऐब राइन के द्वारा सभी महमानों का फूल माला पहनाकर आतिशबाजी की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट अली गदीर रिजवी फरमान नेता इस्लामुद्दीन कय्यूम जोगी इस्लाम डाक्टर सलीम मुजीब अंसारी नूरुद्दीन मास्टर साबिर सभासद कमल राजपूत मुन्ना सगीर जामिन बदरुद्दीन सबीब अंसारी सभासद डाक्टर जे पी वर्मा कामिल रिजवी मो० अहमद फैसल समीर रिजवी परवेज आलम सभासद अबसार सहित भारी संख्या दर्शक व समर्थक मौजूद थे। सुरक्षा के दृष्टिगत जैदपुर कोतवाली के सिपाही रोहित सिंह प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे।

About CMDNEWS

Check Also

बहराइच उत्तर प्रदेश – नवाबगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत नव्वागाँव में भ्रष्टाचार का बोलबाला, विकास की राह में भ्रष्टाचार है अड़चन

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव   बहराइच- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नवाबगंज विकास खण्ड …

Leave a Reply