सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट अयोध्या
मिल्कीपुर, अयोध्या।मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के कुमारगंज थाना अंतर्गत गोकुला व पाराधमथुआ ग्राम पंचायत के मध्य से गुजरी शारदा सहायक यूनाइटेड ब्रांच डबल नहर पर बने पुल की सुरक्षा रेलिंग कई वर्षो से टूटी थी।इसी रास्ते से दर्जनों इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं समेत राहगीरों का आना जाना लगा रहता है कई बार विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले छात्र भी नहर की रेलिंग टूटने के चलते नहर में भी गिर चुके हैं लेकिन वहां पर मौजूद चरवाहों के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका।इस पुल से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।कई बार पुल की सुरक्षा रेलिंग नहीं होने से मवेशी भी गिर कर घायल हो चुके थे।लेकिन प्रशासन द्वारा इसकी मरम्मत का कार्य नहीं कराया जा रहा था। बीते कई माह से स्वतंत्र प्रभात समाचार ने इस मामले को गंभीरता से लिया और खबर प्रकाशित कर संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराया। खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने कुमारगंज से गोकुला संपर्क मार्ग पर मौजूद शारदा सहायक नहर के पुल की टूटी रेलिंग को ईट से बनवाने का कार्य शुरू करवा दिया।बुधवार से पुल की सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन के यहां बार-बार गुहार लगाते-लगाते थक गए। लेकिन कोई पहल नहीं हुई। स्वतंत्र प्रभात ने इस समस्या को गंभीरता से लेकर स्थानीय लोगों छात्र- छात्राओं समेत राहगीरों को इस गंभीर समस्या को दूर करा दिया।
Home / अयोध्या / काफी प्रयासों के बाद शारदा सहायक नहर पर बने गोकुला पुल की रेलिंग का निर्माण कार्य हुआ शुरू
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका
नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …