मोहम्मद इमरान संवाददाता
मान्यता दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए प्रदेश के समस्त परियोजना ज़िलों के मुख्यालयों समेत जिला मुख्यालय मुख्य अभियंता कार्यालय देवीपाटन मंडल गोंडा पर सभा का हुआ आयोजन केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा प्रस्तावित प्रांतव्यापी नौ चरणों के आंदोलन कार्यक्रम को सफल बनाने व टैक्नीशियन कार्मिकों को उनका सम्मान दिलाने का लिया गया संकल्प गोंडा। 05/02/2021 को प्रदेश के समस्त ऊर्जा निगमों में कार्यरत यांत्रिक संवर्ग के टैक्नीशियन कार्मिकों की लंबित मांगों व समस्याओं का ऊर्जा प्रबन्धन द्वारा समाधान न किये जाने से यांत्रिक संवर्ग में व्याप्त भारी रोष के दृष्टिगत क्षुब्ध होकर राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा संघ के 39 वें मान्यता दिवस को संकल्प दिवस के रूप मानते हुए नौ चरणों के प्रांतव्यपी शांतिपूर्ण आंदोलन का आगाज़ किया गया
जिला अध्यक्ष श्री बृजेंद्र सिंह ने बताया कि आज ही के दिन 05 फरवरी 1982 में संघ को तत्कालीन उत्तरप्रदेश विद्युत बोर्ड़ द्वारा कैडर संघ के रूप स्थापना हुई थी और आज संघ के मान्यता दिवस की 39 वीं वर्षगांठ के अवसर पर संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा प्रस्तावित व पूर्व में सूचित प्रथम चरण आंदोलन कार्यक्रम के रूप में प्रदेश के सभी जनपदों व मुख्यालयों समेत जिला मुख्यालय मुख्य अभियंता कार्यालय देवीपाटन मंडल गोंडा के समक्ष अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक कोविड-19 की रोक-थाम हेतु शासन प्रशासन स्तर से जारी समस्त दिशा-निर्देशों उपायों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए एक सभा का आयोजन सफलतापूर्वक आयोजन किया गया राकेश कुमार यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष देवीपाटन मंडल गोंडा ने बताया कि आज सम्पन्न सभा में संघ के 39 वें मान्यता दिवस को संकल्प दिवस के रूप मानते हुए समस्त संघ सदस्यों द्वारा संघ के प्रति निष्ठा व समर्पण रखने के साथ ही समस्त प्रस्तावित आंदोलन चरणों के सफल आयोजन किये जाने का संकल्प लिया गया उन्होंने बताया कि आज संघ की ऑनलाइन विधि से सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की गई और शत-प्रतिशत ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण करवाने का भी संकल्प लिया गया नरेंद्र मिश्रा क्षेत्रीय सचिव देवीपाटन मंडल गोंडा ने कहां कि संघ कभी भी किसी आंदोलन के विरुद्ध शांतिपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से समाधान के पक्षधर रहा है, किन्तु ऊर्जा प्रबंधन द्वारा लगातार हठधर्मिता तानाशाही अड़ियल रुख अपनाया जा रहा है जिस कारण यह टकराव की स्तिथि उत्पन्न हो रही है। ऊर्जा प्रबंधन अपनी नाकामी को छुपाने के लिए संघ के शीर्ष नेतृत्व को डराने धमकाने के उद्देश्य से नोटिस दे रहा है जिसकी हम कड़ी निन्दा करते है नीरज कुमार तिवारी मध्यांचल अध्यक्ष ने कहा कि संघ कभी भी टकराव की स्थिति नहीं चाहता है परंतु शीर्ष ऊर्जा प्रबन्धन के तानाशाही रवैये संवर्ग की अनदेखी किये जाने व हठधर्मिता के कारणवश ही आज प्रदेश के हज़ारों टैक्नीशियन कार्मिक आंदोलनरत होने पर विवश हैं उन्होंने बताया कि प्रस्तावित द्वितीय चरण आंदोलन के अनुसार ऊर्जा प्रबन्धन के ध्यानाकर्षण हेतु जिला गोंडा समेत प्रदेश के समस्त टैक्नीशियन कार्मिक संघ सदस्य अगले एक सप्ताह तक दिनांक 07/02/2021 से 15/02/2021अपनी दाहिने बाजू पर काली पट्टी रिबन या काली शर्ट पहन कर समस्त प्रदत्त विभागीय दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे और यदि तब भी प्रबन्धन द्वारा रचनात्मक सहयोग कर संवर्ग की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो अगले चरणों में आंदोलन और तीव्र होता जायेगा जिससे उत्पन्न होने वाली औद्योगिक अशांति के लिए प्रबन्धन ही जिम्मेदार होगा रूपेश कुमार सोनी जिला उपाध्यक्ष ने कहां कि यदि ऊर्जा प्रबंधन कुम्भकर्ण की नींद नहीं जगता है, और कर्मचारियों की समस्याओं के समझकर समाधान नहीं करता है, तो हम आंदोलन मे मज़बूती से संघर्ष करेंगे, जिसमे समस्त कर्मचारी शतप्रतिशत शामिल है आज सम्पन्न बैठक में आम जन मानस को विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए अति आवश्यक सेवाओं व उपकेंद्र परिचालन में कार्यरत टैक्नीशियन कार्मिकों को आज एवं अग्रिम कार्यक्रमों के लिए मुक्त रखा गया है बैठक में मुख्य रूप से श्री जितेंद्र विश्वकर्मा, उमांकार यादव, अरविंद वर्मा,राजीव वर्मा,रुपेश सोनी, मुकुट राम, ललित कुमार, कुलदीप आजाद, मेहताब अली,मयंक श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, उत्तम कुमार, इंद्र कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, अजीत शुक्ला, रमेश कुमार यादव, अखिलेश कुमार यादव, भगवती दीन ,अमित यादव, कलीम खान,राजेंद्र चौधरी ,चंदभान मौर्या, रोहित गुप्ता, सर्वेश,अंकित वर्मा,अनूप दूबे,सौरभ श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, रविकांत मौर्य, अभिषेक रंजन कन्नौजिया, प्रेम कुमार,प्रवेश पांडे, अवनीश पांडे,पुनीत साहू, मोहम्मद नादिर, आशा वर्मा, सुनीता गौड़,अमित कुमार, अर्जुन पाल मुकेश मिश्रा, जियाउद्दीन सुरेंद्र चंद्रपाल धर्मेंद्र शर्मा व अन्य संघ सदस्य सम्मिलित रहे। जिला अध्यक्ष/ जिला सचिव/ जिला प्रचार सचिव राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश शाखा: जनपद गोंडा