Breaking News
Home / Uncategorized / *दिनांक 12.01.2021 थाना तारुन जनपद-अयोध्या* *गोवध निवारण अधि0 में 2 अभियुक्त किये गये गिरफ्तार*
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

*दिनांक 12.01.2021 थाना तारुन जनपद-अयोध्या* *गोवध निवारण अधि0 में 2 अभियुक्त किये गये गिरफ्तार*

सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट अयोध्या श्री दीपक कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या एंव श्री पलाश बंसल (सहायक पुलिस अधीक्षक) महोदय, अयोध्या के दिशा-निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम में श्रीमान् शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एंव श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बीकापुर के कुशल पर्यवेक्षण में श्री दुर्गा प्रसाद शुक्ल थानाध्यक्ष थाना तारुन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.01.021 को सुबह लगभग 06.30 बजे मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम अवनपुर जंगल के पास गौवंशीय पशुओ को वध करने हेतु एक पिकप नं0 UP 50 AT 1393 पर लादते हुये पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियो में 1.उदयभान वर्मा उर्फ पिल्लू पुत्र राम नरायण वर्मा निवासी ग्राम पारा गरीबशाह थाना तारुन जनपद अयोध्या 2. अतुल शर्मा उर्फ छोटू पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम अवनपुर थाना तारुन जनपद अयोध्या तथा शेष तीन व्यक्ति जंगल-झाड़ियों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे जिनमें एक नाम शिवराम धुरिया पुत्र कंजू धुरिया निवासी ग्राम तारुन थाना तारुन जनपद अयोध्या तथा दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर स्थानीय पर मु0अ0स0 17/021 धारा 3/5A/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 11(घ) पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत कर जेल भेजा गया । पकड़े गये व्यक्तियों के पास से एक अदद पिकप नं0 UP50AT1393 मय दों अदद गौवंशीय पशु बरामद हुये । *नाम पता अभियुक्त-* 1.उदयभान वर्मा उर्फ पिल्लू पुत्र राम नरायण वर्मा निवासी ग्राम पारा गरीबशाह थाना तारुन जनपद अयोध्या 2.अतुल शर्मा उर्फ छोटू पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम अवनपुर थाना तारुन जनपद अयोध्या *बरामदगी माल-* 1.एक अदद पिकप वाहन नं0 UP50AT1393 , 2.02 अदद गौवंशीय पशु *गिरफ्तार करने वाले पुलिस पार्टी का नाम-* 1 श्री दुर्गा प्रसाद शुक्ल( थानाध्यक्ष) 2 मु0आ अमरजीत यादव 3 आरक्षी नरेन्द्र देव मिश्रा 4 आरक्षी सचिन सिंह 5 आरक्षी ईश्वर चन्द्र मौर्य 6 आरक्षी जीतेश कुमार 7 आरक्षी मुस्लिम अहमद 8 आरक्षी अरुण कुमार

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply